विश्व दीपक-
मिल गया, मिल गया
बाबा अदृश्यनाथ का ईमेल मिल गया.
हिमालय में रहने वाला अदृश्य बाबा NSE की प्रमुख चित्रा रामकृष्णन को क्या मेल लिखा करता था आप खुद पढ़िए.
चित्रा अदृश्य बाबा की सलाह पर लाखों के पैकेज में लोगों को अप्वाइंट किया करती थीं. जब चित्रा ने NSE छोड़ा तो सरकार से 44 करोड़ लेकर घर गईं.
अदृश्य बाबा, आर्थिक मामलों के साथ चित्रा को नई-नई स्टाइल में बाल बांधने की भी सलाह दिया करता था. सेशल्स द्वीप समूह (टैक्स हेवन) में चिल आउट करने की भी.
बाबा और चित्रा की मीटिंग गुप्त रखी जाती थीं एकदम आखिरी वक्त में फिक्स की जाती थीं सारी मीटिंग्स. है ना 24 कैरेट वाला राम राज्य ?
पूरे प्रकरण को समझने के लिए इन्हें भी पढ़ें-