टीवी टुडे ग्रुप के न्यूज चैनल आजतक के हेड सुप्रिय प्रसाद को कंपनी ने प्रमोशन का तोहफा दिया है। सुप्रिय प्रसाद अब आजतक के मैनेजिंग एडिटर बन गए हैं। अब तक सुप्रिय प्रसाद चैनल में एक्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर काम कर रहे थे। चैनलों की गलाकाट प्रतियोगिता में आजतक को लगातार नंबर वन बनाए रखने के चलते ही सुप्रिय को टीवी टुडे ग्रुप ने ये इनाम दिया है। सुप्रिय प्रसाद ने आजतक चैनल में पिछले साल सितंबर महीने में एक्जीक्यूटिव एडिटर के तौर पर ज्वाइन किया था।
Month: August 2012
अनिल सिंह की जमानत 10 सितंबर तक टली
भड़ास4मीडिया के कंटेंट एडिटर अनिल सिंह की जमानत 10 सितंबर तक टल गई है। अनिल को जमानत देने का विरोध करते हुए सरकारी वकील ने दलील दिया कि पुलिस से केस डायरी नहीं मिली है।
जी न्यूज छोड़ने के बाद लाइव इंडिया को हेड करेंगे सतीश के. सिंह
जी न्यूज से एडिटर के पद से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ पत्रकार सतीश के. सिंह ने लाइव इंडिया ज्वाइन कर लिया है। वह चैनल से बतौर एडिटर-इन-चीफ के रूप में जुड़े है। सतीश सिंह ने 1993 में एक अंग्रेजी पत्रिका के साथ अपने पत्रकारिता कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे नलिनी सिंह के …
अब यूपी औऱ एमपी में भी दिखेगा जन टीवी
राजस्थान की कम्प्यूकॉम सॉफ्टवेयर लिमिटेड कंपनी के दो नये न्यूज चैनल जन टीवी और जन टीवी प्लस अब यूपी और एमपी में भी दिखेंगे। प्रबंधन जल्दी ही इन दोनो प्रदेशों में डिस्टिब्यूशन और कंटेट के लिहाज से रिजनल आफिस खोलने का विचार कर रहा है। चैनल पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की खबरों को ज्यादा प्रमुखता दी जाएगी। दोनों चैनल न्यूज और इंफोटेन्मेन्ट पर फोकस करेंगे।
आईबीएन 7 ने साक्षी जोशी को निकाला
साक्षी जोशी को आईबीएन 7 से निकाल दिया गया है। जोशी आईबीएन 7 में बतौर एंकर नौकरी कर रही थीं। वह इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर विनोद कापड़ी की पत्नी हैं। पिछले दिनों भड़ास4मीडिया के संस्थापक यशवंत सिंह पर मुकदमा दर्ज कराने को लेकर वह सुर्खियों में रही थीं। आईबीएन 7 से पहले साक्षी कई अन्य मीडिया संस्थानों से जुड़ी रही हैं।
नहीं हो सकी यशवंत की जमानत, अगली सुनवाई 1 सितंबर को
भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत सिंह को आज (25 अगस्त) को भी जमानत नहीं मिल सकी। यशवंत की जमानत के विरोध में दूसरे पक्ष ने हार्ड डिस्क की जांच करने के लिए वक्त की मांग की है। सरकारी वकील ने कहा कि यशवंत सिंह के हार्ड डिस्क को जांच के लिए नासिक भेजा गया है। अभी उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। इसके बाद अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 1 सितंबर को निर्धारित की है।
आजतक से अखिल भल्ला और शाकिब की छुट्टी
आजतक से दो धमाकेदार खबरें हैं। चैनल में एडिटर (आउटपुट) के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे अखिल भल्ला ने इस्तीफा दे दिया है। अखिल भल्ला लंबे समय से आजतक से जुड़े हुए थे। वहीं आजतक के डिप्टी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शाकिब खान ने भी इस्तीफा दे दिया है। शाकिब खान आजतक में पैकेजिंग हेड के पद पर तैनात थे। शाकिब भी आजतक से लंबे समय से जुड़े हुए थे।
न्यूज एक्सप्रेस के संपादक मुकेश कुमार ने दिया इस्तीफा
न्यूज एक्सप्रेस के चैनल हेड व संपादक मुकेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक मुकेश कुमार पिछले कुछ दिनों में चैनल में चल रही गतिविधियों से खुश नहीं थे। इसके बाद उन्होंने चैनल को छोड़ना ही मुनासिब समझा। मुकेश कुमार ने अपने करियर की शुरुआत ‘समय’ नाम के अखबार से किया था। यहां काम करने के बाद वह सागर विश्वविधालय से पत्रकारिता करने चले गए।
सीएनईबी का भोजपुरी म्यूजिक चैनल लांच, खांटी भोजपुरिया म्यूजिक दिखेगा
कंप्लीट न्यूज़ एंड एंटरटेनमेंट ब्रॉडकास्ट (सीएनईबी) ने लॉन्च पैड के साथ मिलकर नया भोजपुरी म्यूजिक टीवी चैनल, ‘हम्मरा एम’ लांच किया है। हम्मरा एम भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी म्यूजिक चैनल होगा। चैनल मालिकों ने इस नए चैनल को अंतरराष्ट्रीय फील देने का दावा किया है। उनका कहना है कि भोजपुरी संगीत के लिए यह एक श्रद्धांजलि होगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘हम्मरा एम’ ने लांच होने के पहले सप्ताह में ही बिहार और झारखंड में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है।
‘हम पत्रकार है, तुम 15 अगस्त की सुबह नही देख पाओगे..’
एक बार फिर पत्रकारिता का चोला ओढ़ कर अपनी रोटी सेकने वालों के चलते चैथा स्तम्भ लज्जित हुआ है। वाकया यूपी के गाजीपुर जिले का हैं, जहां सरकारी कर्मचारी से मारपीट करने वाले आरोपी की पैरवी करने वाले एक तथाकथित पत्रकार ने कुछ ऐसा ही कदम उठाया। दारू पीकर आये दिन हंगामा करने वाले इस तथाकथित मीडियाकर्मी ने उस पीड़ित सरकारी कर्मचारी से मुकदमा वापस लेने के लिए फोन पर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इतना ही नही शहर कोतवाल और सीओ सिटी के साथ भी फोन पर अभद्रता की। जिसकी रिकार्डिंग पुलिस अधिकारी ने कर ली और इसी आधार पर 504, 505 का मुकदमा दर्ज कर उसे हवालात में डाल दिया गया है।
नेशनल दुनिया के सात नए सप्लीमेंट लांच
नई दुनिया से बनी ‘नेशनल दुनिया’ बाजार में तेजी से अपने कदम बढ़ाने में जुटी है। एक हालिया फैसले में प्रबंधन ने अपनी प्रस्तुति को लेकर कई फेरबदल किया है। ‘नेशनल दुनिया’ के प्रकाशक एसबी मीडिया ने अखबार का ‘लोगो’ बदल दिया है. अखबार अब एक नए लोगो के साथ सामने आ रहा है। मास्ट हेड को भी दुबारा परिवर्तित कर दिया गया है। प्रबंधन दिल्ली-एनसीआर में भी अपने कदम बढ़ाने की जुगत में जुटा है। यहां ज्यादा से ज्यादा पाठकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए अखबार अब स्थानीय खबरों पर ज्यादा जोड़ दे रहा है।
मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से भी लांच होगा इंडिया न्यूज
आईटीवी नेटवर्क अपने विस्तार की प्रक्रिया में जुट गया है। नेटवर्क जल्दी ही दो और चैनल लांच करने की तैयारी में है। यह मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के लिये होगा। इसे सितंबर के आखिर तक लांच करने की योजना है। अपने नए वेंचर के लिए चैनल स्टूडियो बनाने के काम में जुट गया है। यह ‘इंफॉर्मेशन टेलीविज़न प्राइवेट लिमिटेड' का छठा चैनल है।
लखनऊ के पत्रकारों को मिलेगा घर, होगा मुफ्त इलाज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकारों की चांदी होने वाली है। प्रदेश सरकार ने राजधानी के पत्रकारों के लिए आवासीय योजना शुरू करने की घोषणा की है। पीजीआई में अब पत्रकारों का निशुल्क इलाज भी हो सकेगा। इस मांग को माने जाने के बाद उ.प्र.जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, श्रम मंत्री डॉ. वकार अहमद और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य राजेन्द्र चौधरी का आभार व्यक्त किया है। उपजा ने श्रम दिवस (एक मई) के मौके पर प्रदेश सरकार को 13 सूत्री मांग पत्र दिया था जिसमें ये दोनों मांगें शामिल थीं।
मैजिक टीवी होगा रिलांच, एबीसी भारत बनेगा
मैजिक टीवी अब नये कलेवर और तेवर में रीलॉन्च होने की तैयारी में है। इसको ABC भारत के नाम से रिलॉन्च किया जा रहा है। नाम बदलने के पीछे चैनल में जुड़ा मैजिक शब्द है, जिसे अब हटा दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में चैनल प्रबंधकों ने मैजिक के लोगो के साथ ABC भारत का भी चलाना शुरू कर दिया है। फिलहाल मंत्रालय से मान्यता मिलने की कार्यवाही आखिरी चरण में हैं। इसको इंटरनेट पर भी लाइव कर दिया गया है। इस बदलाव के बारे में मैजिक टीवी के हेड ऑपरेशंस और एक्जीक्यूटिव एडिटर प्रसून शुक्ला ने पुष्टी की है।
सहारा में सनसनी, विजय राय ने चैनल छोड़ा, मनोज मनु मेट्रो एडिटर बने
सहारा समय चैनल के दिग्गज विजय राय सहारा न्यूज से अलग हो गए हैं। विजय राय चैनल में कद्दावर थे और उनके पास सहारा न्यूज के ब्यूरो हेड की जिम्मेदारी थी। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक विजय राय से इस्तीफा ले लिया गया है। हालांकि अभी तक इसका कारण पता नहीं लग पाया है। सूत्रों का कहना है कि विजय राय का जाना वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है। राय पिछले काफी वक्त से सहारा में सक्रिय थे। एक अन्य खबर में मनोज मनु को मेट्रो एडिटर बना दिया गया है।
सहाराश्री के सचिवालय से चित्रा का इस्तीफा
चित्रा त्रिपाठी ने सहारा ग्रुप को बॉय बोल दिया है। चित्रा सहाराश्री के सचिवालय का हिस्सा थीं, जहां से वह अलग हो गई हैं। चित्रा पहले सहारा टीवी में एंकर थीं। मगर कुछ समय पहले उन्हें मुंबई में स्थित सहाराश्री के सचिवालय में भेज दिया गया था। तब से वह यहीं काम कर रही थी। सचिवालय में मुख्यधारा की मीडिया जैसा काम नहीं होने के कारण चित्रा ने यह निर्णय लिया है।
थी..हूं..रहूंगी के लिए वर्तिका नंदा को ऋतुराज सम्मान
डॉ.वर्तिका नंदा को प्रतिष्ठित परम्परा ऋतुराज सम्मान से सम्मानित किया गया है. वर्तिका जी को यह सम्मान उनके कविता संग्रह 'थी.. हूं… रहूंगी' के लिए मिला। सम्मान समारोह दिल्ली में हुआ। यह कविता संग्रह महिला अपराध पर आधारित है। इस विषय पर लिखा जाने वाले यह अपने तरह का अनूठा कविता संग्रह है। हर साल यह सम्मान दिया जाता है। वर्तिका नंदा को पुरस्कार देने का निर्णय तीन सदस्यी निर्णायक मंडल ने की। इसमें राजनारायण बिसारिया, डा. अजित कुमार और डॉ. कैलाश वाजपेयी शामिल थे।
पश्चिम भारत में भी पहुंचा सहारा समय
देश के तमाम हिस्सों में अपनी पहुंच बनाने के बाद सहारा समय ने पश्चिम भारत में भी दस्तक दे दी है। सहारा न्यूज़ नेटवर्क ने 15 अगस्त को महाराष्ट्र और गुजरात से भी चैनल शुरू कर दिया है। सहारा इंडिया परिवार के मुख्य अभिभावक सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा ने राजधानी के एक पांच सितारा होटल में अनेक केन्द्रीय मंत्रियों, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों व सैकड़ों अतिथियों की मौजूदगी में चैनल का शुभारंभ किया। इस दौरान, सहाराश्री ने अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
हड़ताल के चलते नहीं हुई सुनवाई, अब 25 अगस्त को होगी
भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत सिंह के मामले की सुनवाई 17 अगस्त को नहीं हो सकी. इस दिन वकीलों की हड़ताल के कारण कोर्ट की कार्यवाही नहीं हो सकी. अब इसकी सुनवाई 25 अगस्त को होगी. इससे पहले विनोद कापड़ी और साक्षी जोशी द्वारा लगाए गए आरोपों पर कोर्ट ने यशवंत सिंह को जमानत दे दी है. फिलहाल दैनिक जागरण द्वारा लगाए गए मामले में जमानत होनी बाकी है. जागरण ने भी यशवंत सिंह पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था.
हरियाणा न्यूज के मालिक गोपाल कांडा फरार, तलाश में छापेमारी
वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट महेंद्र सिंह का निधन
भूखंड के लिए पीआरओ की चापलूसी पर उतरे पत्रकार
पति की हत्या के आरोप में महिला पत्रकार प्रेमी संग गिरफ्तार
हिंदुस्तान विज्ञापन घोटाला : संस्करणों में रजिस्ट्रेशन संख्या बदलकर-बदलकर छापा गया
कपूरथला में दैनिक जागरण के पांचवें कार्यालय का चौथा उद्घाटन
बंसल न्यूज के हालात बिगड़े, कई अलविदा कहने के मूड में
कानपुर के संपादकीय प्रभारी बने राघवेंद्र, कई और बदलाव
शिमला प्रेस क्लब का चुनाव 18 अगस्त को
शिमला प्रेस क्लब के सालाना चुनाव 18 अगस्त को होंगे। निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार के मुताबिक नामांकन पत्र 8 और 9 अगस्त को प्राप्त किए जा सकते हैं। नामांकन भरने की तारीख 10 अगस्त तय की गई है। 12 अगस्त को उम्मीदवार अपने नाम वापिस ले सकते हैं। शिमला प्रेस क्लब में अध्यक्ष पद को लेकर इस बार मारामारी है। मौजूदा अध्यक्ष धनंजय शर्मा एक बार फिर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। तीन साल पहले एक साल के लिए उन्हें अध्यक्ष चुना गया था, लेकिन वे कब्जा जमाकर बैठ गए। तीन साल तक उन्होंने चुनाव नहीं कराए, जबकि क्लब के संविधान के मुताबिक हर साल चुनाव कराना लाजिमी है।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव से मिलकर पत्रकारों ने विज्ञापन नीति का किया विरोध
दूसरों को नसीहत, खुद मियां फजीहत
उत्तराखंड में विज्ञापन नियमावली की आड़ में लघु समाचार पत्रों की हत्या की कोशिश
फोन हैकिंग मामले में एक और पत्रकार गिरफ्तार
सड़क हादसे में सहारा के दो पत्रकार घायल
डेन केबल के आने से डिजी केबल में इस्तीफों का दौर जारी
मुकेश बने संपूर्ण माया के झारखंड ब्यूरो प्रमुख
खूबसूरती का बदसूरत “अंत”,आखिर क्यों?
महेश भट्ट ने दी पत्रकार कुलदीप मिश्र को धमकी
कश्मीर में आतंकियों ने पत्रकारों को दी धमकी
दैनिक नवज्योति में पत्रकारों के बीच लात-घूंसा चला
पत्रकार सीमा आजाद को हाई कोर्ट से मिली जमानत
सीरिया में सरकारी टीवी चैनल के इमारत में विस्फोट, कई घायल
गोपाल कांडा : जूतों की दुकान से अरबपति बनने का सफर
पहले भी विवादों से जुड़े रहे हैं गोपाल कांडा
गीतिका शर्मा आत्महत्या मामला : हरियाणा न्यूज के मालिक गोपाल कांडा ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा
पत्रकार चंद्रेश की हत्या के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
दैनिक सवेरा से जुड़े प्रदीप ठाकुर
पंजाब की शक्ति से संबंध खतम होने के बाद प्रदीप ठाकुर ने जालंधर से प्रकाशित दैनिक सवेरा से अपनी नई पारी शुरू की है. प्रदीप को फिलहाल जिला के ब्यूरो के कोआर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदीप ठाकुर उस समय विवादों में घिर गए थे जब उनके खिलाफ पंजाब की शक्ति प्रबंधन ने मामला …
भाजपा की बैठक के दौरान आपस में भिड़े पत्रकार
झारखंड के युवा पत्रकार अमरनाथ सम्मानित
फर्जी इंपेक्ट व गलत खबरें छाप रहा बठिंडा भास्कर
एचबीसी न्यूज के चेयरमैन सतीश कट्टा के ठिकानों पर आईटी का छापा
यूपी संवाददाता समिति के चुनाव में 41 लोग मैदान में
: 5 को स्क्रूटनी और 6 को वापसी के बाद 12 को होगा मतदान : कई प्रत्याशियों के दामन पर पड़े हैं कई गंभीर विवादों के कीचड़ : लखनऊ: बहुप्रतीक्षित उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव में अब करीब 15 फीसदी सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं। समिति की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 41 लोग मैदान में हैं। मजेदार बात तो यह है कि इनमें से कई ने तो एकाधिक पदों के लिए नामांकन कराया है। पांच अगस्त को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और नामांकन वापस करने के बाद सीधे 12 तारीख को मतदान होगा। वोटों की गणना के बाद चुनाव का परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा।
सिटी भास्कर छोड़ने वाले आई नेक्स्ट से जुड़े
राजीव सचान जी, आपने मेरे विचारों की चोरी की है : अरविंद
डायरिया से पत्रकार भोला का निधन
नईदुनिया से छजलानी परिवार बाहर
मशहूर गीतकार सुरेन्द्र नाथ ‘नूतन’का निधन
नागपंचमी पर इंडिया टीवी ने दिखाई फर्जी खबर
अपनी खबरों को लेकर हमेशा संदिग्ध विश्वसनीयता में रहने वाले इंडिया टीवी ने एक बार फिर फर्जी और गलत खबर चलाई है. मामला 24 जुलाई का है. इंडिया टीवी ने 24 जुलाई को खून के प्यासे गांव नाम से खबर चलाई थी. खबर यूपी के चंदौली जिले का था. इस खबर पर जो फुटेज चलाई गई वो एक साल पुराना था. जबकि इस साल ऐसा कोई आयोजन हुआ ही नहीं.
हमार-फोकस वेतन विवाद : अब भूख हड़ताल की तैयारी में मीडियाकर्मी
हमार तथा फोकस टीवी में वेतन तथा पीएफ की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन चौथे दिन भी जारी है. कर्मचारी हिसाब किताब क्लीयर होने तक फ्लोर छोड़ने को तैयार नहीं हैं. पर प्रबंधन के सेहत पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. प्रबंधन ने 11 अगस्त की तिथि मामला सुलझाने के लिए तय की है, उससे पहले वे कर्मचारियों की कोई बात सुनने को तैयार नहीं है. इसके बाद हमार-फोकस के कर्मचारी भूख हड़ताल करने की तैयारी कर रहे हैं.
अनिल त्रिपाठी चला रहे पत्नी के नाम पर करोड़ों का समाचार उद्योग
राणा यशवंत का नाम और बदलाव की चाह ने महुआ न्यूजलाइन पहुंचा दिया था
न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी : प्रियभांशु
निरूपमा पाठक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोपी प्रियभांशु ने जेल से बाहर आने के बाद पत्रकारों से कहा कि वह निर्दोष है और निरूपमा को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखेगा। निरूपमा पाठक का मामला ऑनर किलिंग या आत्महत्या का मामला है, के सवाल पर उसने कहा कि अब मामला न्यायालय में है, इसलिये वह इसपर कुछ नहीं कहना चाहता परन्तु इस मामले में नाहक उसे घसीटा गया है, उसे न्यायालय पर भरोसा है। न्याय जरूर मिलेगा।
दो महीने बाद कोडरमा जेल से रिहा हुआ प्रियभांशु
: निरूपमा पाठक मामले में हाइकोर्ट से तीन दिन पहले मिली थी जमानत : पत्रकार निरूपमा पाठक हत्याकांड में प्रियभांशु रंजन गुरुवार को दो महीने बाद कोडरमा मंडल कारा से रिहा हो गया। झारखंड हाइकोर्ट से गत सोमवार को जमानत मिलने के बावजूद तीन दिन बाद उसकी रिहाई संभव हो पायी। निरूपमा हत्याकांड में पुलिस ने प्रियभांशु को भी अभियुक्त बनाया था। दो साल पुराने और बहुचर्चित निरुपमा पाठक की मौत के मामले में उसके प्रेमी प्रियभांशु रंजन ने 5 जून को स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। कोर्ट ने आत्मसमर्पण के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
यशवंत की जमानत याचिका पर नहीं हुई सुनवाई, 8 अगस्त की तिथि निर्धारित
भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत सिंह की जमानत याचिका पर शुक्रवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी. 3 अगस्त को जमानत अर्जी पर सुनवाई तय थी, परन्तु वकीलों के हड़ताल की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी. अदालत का कामकाज शुरू होने के बाद ही मेरठ में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना को लेकर वकीलों ने हड़ताल शुरू कर दी, जिसके बाद जिला जज ने जमानत पर सुनवाई की अगली तिथि 8 अगस्त निर्धारित कर दी है.
जय हिंद टीवी चैनल पर पाबंदी लगाने की मांग
अमृतसर : एसजीपीसी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने पिछले दिनों 100 वर्षीय प्रसिद्ध सिख धावक फौजा सिंह का कार्टून बनाकर सिखी से भद्दा मजाक करने वाले 'जय हिंद' टीवी चैनल के एंकर सुमित राघवन की निंदा करते हुए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वेणु राजमणि बने प्रणव मुखर्जी के प्रेस सचिव
जागरण के अवैध प्रकाशनों को भी मिलता है सरकारी विज्ञापन
जैसे-जैसे आरटीआई से सूचना मिल रही है वैसे-वैसे जागरण के फर्जीवाड़े तथा आर्थिक अपराधों की पोल खुलती जा रही है. आरटीआई से मांगी कई एक सूचना में जानकारी मिली है कि बिहार विज्ञापन प्राधिकृत समिति ने 2008 में दैनिक जागरण के भागलपुर तथा मुजफ्फरपुर के अवैध संस्करणों को भी राज्य विज्ञापन स्वीकृत सूची में शामिल किया है. जाहिर है कि जागरण के इन अवैध संस्करणों को पिछले कई सालों में करोड़ों रुपये के सरकारी विज्ञापन मिल चुके हैं.
इंडिया न्यूज के रिसर्च टीम से 11 किए गए बाहर
इंडिया न्यूज से खबर है कि प्रबंधन ने रिसर्च टीम को बाहर का रास्ता दिखा है. प्रबंधन के इस निर्णय से ग्यारह कमर्चारी बेरोजगार हो गए हैं. प्रबंधन बीस हजार से ज्यादा सैलरी पाने वालों को भी बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में हैं. सूत्रों का कहना है कि न्यूज एक्स का अधिग्रहण करने के बाद प्रबंधन को इंडिया न्यूज की रिसर्च टीम औचित्यहीन लगने लगी थी. जिसके बाद रिसर्च टीम से ग्यारह लोगों को बाहर कर दिया गया. अब न्यूज एक्स की रिसर्च टीम ही ग्रुप के सभी चैनलों को सेवाएं देगी.
हमार-फोकस वेतन विवाद : तीसरे दिन भी न्यूज रूम में डंटे हैं कर्मचारी
मतंग सिंह के फोकस टीवी और हमारा टीवी से खबर है कि कर्मचारी बकाए वेतन, पीएफ की मांग को लेकर तीसरे दिन भी न्यूज रूम में जमे हुए हैं. हमार तथा फोकस टीवी के लगभग सौ कर्मचारी धरने पर हैं. प्रबंधन कर्मचारियों के बीच फूट डालकर उनकी एकता को तोड़ना चाह रहा है. खबर है कि कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को अकेले में बुलाकर प्रलोभन भी दिया जा रहा है. प्रबंधन पिछली बार हुए आंदोलन में भी यही रणनीति अपना चुका है. इनमें से ज्यादातर तब प्रबंधन के साथ खड़े हो गए थे. अब इन्हें इसी बात कर डर सता रहा है कि कुछ साथी इनके आंदोलन को धोखा दे सकते हैं.
दो और मामलों में कोर्ट में हाजिर हुए पीके तिवारी
कुमार्ग के राह पर रांची सन्मार्ग, तीन माह का वेतन बकाया
रांची में न्यू इस्पात मेल का कार्यालय खुला
रांची से खबर है कि जल्द ही न्यू इस्पात मेल का प्रकाशन होने जा रहा है. गुरुवार को रांची में अखबार के कार्यालय का उद्घाटन हुआ. न्यू इस्पात मेल का प्रकाशन झारखंड के जमेशदपुर से होता है. खबर है कि झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार संजय समर को रांची में अखबार लांचिंग की जिम्मेदारी सौंपी …
अजमद सलीम ने आई नेक्स्ट के पेड न्यूज की शिकायत की
ईटीवी, आगरा से मुकेश कुमार का इस्तीफा
आगरा में ईटीवी को बड़ा झटका लगा है. यहाँ के तेज तर्रार संवाददाता मुकेश कुमार ने ईटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया है. छह साल से मुकेश कुमार ने ईटीवी को तमाम बड़ी ख़बरों में आगे रखा. माया सरकार के समय एमजी रोड पर दंगे की लाइव तस्वीरें हो या फिर आगरा में बम धमाके …
खबर चोर दैनिक प्रभात?
मीडियाकर्मियों पर हमले की सुनवाई शुरू
इटानगर : अरुणाचल प्रदेश में मीडियाकर्मियों पर हमले के मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। इसके लिए विशेष तौर पर प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी तालो पोटोम को नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने मीडियाकर्मियों को आश्वासन दिया था कि उनपर हुए हमले की निष्पक्ष सुनवाई की जाएगी। 15 अप्रैल को अरुणाचल …
आपके धंधे का क्या हालचाल है मिस्टर न्यूजमैन?
महुआ : ये जीत के जश्न का नहीं…सोचने का वक़्त है
गरदन इज़्ज़त पर दिए फिरो..तब मज़ा यहां जीने का है/ तनकर बिजली का वार सहे..यह गर्व नए सीने का है। अगर…महुआ न्यूज़लाइन के पत्रकारों की टीम की सोच इन पंक्तियों जैसी नहीं होती… तो फिर जो नतीजे सामने आए वो कभी नहीं आते। अगर ये टीम कलम की धार से जनता के हक की आवाज बुलंद करने वाले तेवर की नहीं होती…स्वाभिमान से लबरेज न होती…हर जिम्मेदारी को प्राण-प्रण से पूरी करने वाली नहीं होती तो वो अपने अधिकारों की आवाज़ कभी नहीं उठा पाती। इस आंदोलन में किसकी जीत हुई किसकी हार..अब ये तय करना बड़ा मसला नहीं। मसला ये है कि क्या वाकई अब कोई मीडिया घराना ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा? जवाब निराशाजनक ही मिलेगा…ऐसे में मुद्दा ये है कि क्या आगे भी पत्रकार अपने हक की आवाज को अपने दम पर उठाएंगे? इस बात की परवाह किए बिना क्या वे मिलकर लड़ेंगे ..कि कोई साथ आए न आए हम जीतकर रहेंगे। वो भी अपने दम पर?
12 अगस्त को होगा यूपी मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का चुनाव
ईमानदारी और सच्चाई के साथ अपनी भूमिका निभाई : राणा यशवंत
अवैध भारतीय चैनलों को यथाशीघ्र बंद किया जाए
कौन सुनेगा महुआ के स्ट्रिंगरों का दर्द?
यह पढ़ कर अच्छा लगा कि महुआ प्रबंधन ने नॉएडा में आंदोलनरत कर्मचारियों की मांगें मान ली है और वे उन्हें लंबित भुगतान करने को तैयार है. लेकिन इस खबर ने एक दर्द को भी महसूस कराया. हम सब स्ट्रिंगर्स का दर्द. वही स्ट्रिंगर्स जिनके दम पर महुआ न्यूज़ लाइन ने अपनी पहचान बनाई, लेकिन जब बारी आई इनसे सम्बंधित दिक्कतों की तो पहले तो किसी ने न सुनी, दबाव ज्यादा बढ़ा तो किसी को एक चेक दो हजार, किसी को चार हज़ार का थमा आगे जल्द ही पेमेंट मिलने की बात कही गई.
प्रदेश टुडे ने उड़ाई भास्कर की खिल्ली
हिंदुस्तान, बरेली को लेकर प्रबंधन असमंजस में, सर्कुलेशन पर प्रभाव
यशवंत-जेल : गिरफ्तारी के विरोध में फरीदाबाद में पत्रकारों ने धरना दिया
: डरपोक हैं बड़े संस्थानों के पत्रकार – कुमार मधुकर : फरीदाबाद : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत की गिरफ़्तारी के विरोध में दर्जनों पत्रकारों ने जिला मुख्यालय के सामने धरना दिया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भांडा फोड़ इंडिया के ग्रुप एडिटर कुमार मधुकर ने खेद प्रकट करते हुए कहा बड़े संस्थानों में काम करने वाले पत्रकार नम्बर वन डरपोक हैं. तभी वे इस आन्दोलन में खुलकर सामने नहीं आ रहे.
राणा-भूप्पी के चलते ही डेढ़ सौ पत्रकार हुए बेरोजगार
अरिदमन सिंह के घर चोरी : आगरा की पत्रकारिता में उभरा जातिवाद
बीएस लाली के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल
कीमती विदेशी संपत्तियों पर सहारा की नजर
सहारा खरीदेगा न्यूयार्क के प्लाजा होटल में मालिकाना हिस्सेदारी