दैनिक जागरण के बच्चा अखबार आई नेक्स्ट बरेली में स्थितियां कंट्रोल के बाहर हो रही हैं। कम सैलरी और काम के बोझ के तले यहां का स्टाफ कुंठित हो गया है। गत दिनो यहां के दो वरिष्ठ मीडियाकर्मी ऑफिस में ही भिड़ गए।
सूत्रों के अनुसार संडे आधी रात को डेस्क के दो सीनियर्स में पहले खूब गर्मागर्म बहस हुई। इसके बाद बहस गालियों और मारपीट में तब्दील हो गई। माहौल किस बात पर बिगड़ा, इसका पता नहीं चल पााया है। उस वक्त ना तो नए इंचार्ज ऑफिस में थे, न ही रिपोर्टिंग का कोई बंदा। केवल डेस्क का ही स्टाफ था।
बताया जा रहा है कि दोनों में जमकर हाथापाई हुई। यहां तक कि एक ने तो न छोड़ने की धमकी देते हुए आफिस के बाहर एक घंटे तक इंतजार किया। डेस्क के दूसरे साथियों ने समझाबुझा कर उसे रवाना किया। वह काफी देर तक मारने के लिए खड़ा रहा।
मजे की बात यह है कि इस वारदात की भनक दूसरे साथियों और दैनिक जागरण को नहीं लगी। अगले दिन सोमवार को सबको यह बात पता चली। इस मामले को खूब दबाने की कोशिश की गई। अब पूरे दैनिक जागरण में इसकी चर्चा है। सूत्रों ने बताया कि आई नेक्स्ट में इस वक्त कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। रिपोटर्स परेशान हैं, अखबार में खूब गलतियां जा रही हैं।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित