व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो शेयर करते ही बरेली में तनाव, पुलिस चौकी घेरी

बरेली (उ.प्र.) : धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली आपत्तिजनक फोटो कराटे चैंपियन दीपक सागर के व्हाट्सएप ग्रुप पर डालने पर रिठौरा में बखेड़ा हो गया। लोगों ने पुलिस चौकी घेर कर हंगामा करने के साथ ही हाइवे जाम करने की भी कोशिश की। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कस्बे में कई थानों की फोर्स तैनात की गई है।

बरेली आई नेक्‍स्‍ट के कार्यालय में ही दो सीनियर मीडियाकर्मियों में पटका-पटकी

दैनिक जागरण के बच्चा अखबार आई नेक्‍स्‍ट बरेली में स्थितियां कंट्रोल के बाहर हो रही हैं। कम सैलरी और काम के बोझ के तले यहां का स्‍टाफ कुंठित हो गया है। गत दिनो यहां के दो वरिष्ठ मीडियाकर्मी ऑफिस में ही भिड़ गए। 

जागरण बरेली से श्यामेंद्र, विनीत और अविनाश का इस्तीफा

दैनिक जागरण बरेली से चीफ सब एडिटर श्यामेंद्र कुशवाहा, रिपोर्टर विनीत सिंह और अविनाश चौबे ने इस्तीफा दे दिया है। विनीत और अविनाश ने दो महीने पहले भी इस्तीफा दिया था लेकिन तब सिटी इंचार्ज की कुर्सी संभालने के बाद ज्ञानेंद्र सिंह ने दोनों को वापस बुला लिया था। अब इनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।