इंडिया न्‍यूज : नरेंद्र त्रिपाठी बने सीओओ, अरुण अग्रवाल सीएफओ

जागरण समूह के मिड डे से इस्‍तीफा‍ देने वाले नरेंद्र त्रिपाठी ने अपनी नई पारी इंडिया न्‍यूज के साथ शुरू की है. उन्‍हें इंडिया न्‍यूज में ब्राडकास्‍ट डिविजन का सीओओ बनाया गया है. अभी तक इस पद को राजेश मिश्रा संभाल रहे थे. इसके साथ ही अरुण अग्रवाल को समूह ने चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर बनाया …

मंजीत सिंह, अनिल भारद्वाज एवं अधीर रोहाल इंडिया न्‍यूज से जुड़े

इंडिया न्‍यूज, चंडीगढ़ से तीन लोगों ने अपनी नई पारी शुरू की है. चैनल से मंजीत सिंह सिद्धू, अनिल भारद्वाज एवं अधीर रोहाल ने अपनी नई पारी शुरू की है. मंजीत सिंह दैनिक जागरण से इस्‍तीफा देकर इंडिया न्‍यूज पहुंचे हैं. वे पिछले एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. मंजीत को स्‍पेशल करेस्‍पांडेंट बनाया गया है. वे कई अन्‍य संस्‍थानों को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

इंडिया न्‍यूज एवं राष्‍ट्रीय सहारा के पत्रकारों समेत सात पर मुकदमा

: अन्‍ना की जीत पर आयोजित कार्यक्रम में हुआ था उत्‍तेजक नृत्‍य : बिहार के कटिहार जिले के सीजेएम कोर्ट ने इंडिया न्‍यूज एवं राष्‍ट्रीय सहारा के पत्रकारों समेत कुल साल लोगों के खिलाफ नगर थाना को रिपोर्ट लिखने का निर्देश दिया है. यह निर्देश ललित अग्रवाल की कोर्ट में दायर की गई याचिका पर दिया गया है. ललित ने यह याचिका अन्‍ना के जीत की जश्‍न में आयोजित कार्यक्रम में अश्‍लील नृत्‍य की खबर चलाने के खिलाफ दायर की थी.

स्ट्रिंगरों का दर्द : तुम्‍हारी सेलरी पचास हजार है, मिलेगी कहां से इसकी चिंता खुद करो

श्रीमान जी हम लोग हरियाणा के एक रीजनल चैनल इंडिया न्‍यूज हरियाणा की दुखी आत्माएं यानी प्रजातंत्र के चौथे खम्‍भे के पत्रकार हैं.  समाज मैं हमारा अच्छा वजूद है.  लोगों में  अच्छी पकड़ है यानी जहाँ जाओ वाह वाह होती है,  पर वास्तव में हमें जहाँ हाथ लगाओ वहीं दर्द है,  तो जान लें कि प्रतिष्‍ठा को बरकरार रखने के लिए चैनल से इसलिए जुड़े थे कि समाज सेवा के साथ घर की सेवा भी हो जाएगी,  लेकिन नदी किनारे बैठे हैं कि कभी तो लहर आयगी. पर लगता है कि जब आयेगी तो सुनामी बन आयेगी.

भड़ास में भ्रामक खबर छपने से मेरी नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है : अतुल अग्रवाल

सेवा में, श्री यशवंत सिंह, संपादक, भड़ास4मीडिया पोर्टल, विषय- इंडिया न्यूज़ चैनल और मेरे बारे में प्रकाशित ख़बर के संदर्भ में आपत्ति तथा निवेदन। सम्मानित महोदय, दिनांक 16 जुलाई, शनिवार को आपकी प्रतिष्ठित बेवसाइट भड़ास4मीडिया डॉट कॉम पर इंडिया न्यूज़ चैनल तथा मेरे बारे में जो भी तथ्य प्रकाशित हुए हैं वो सर्वथा असत्य और भ्रामक हैं।

महेंद्र ने सांध्‍यप्रकाश ज्‍वाइन किया

पीपुल्‍स समाचार, सीहोर से महेंद्र ठाकुर ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी की शुरुआत सांध्‍यप्रकाश के साथ की है. उन्‍हें यहां भी रिपोर्टर पद पर नियुक्‍त किया गया है. महेंद्र काफी समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं.

इंडिया न्‍यूज में अतुल अग्रवाल की वापसी

इंडिया न्‍यूज में एक बार फिर अतुल अग्रवाल की वापसी हो गई है. मैनेजमेंट ने अतुल अग्रवाल को बाहर निकाले जाने के फैसले को वापस ले लिया है. माना जा रहा है कि  एमडी के हस्‍तक्षेप के बाद अतुल की वापसी संभव हो पाई है. कुछ दिन पहले रवीन ठुकराल ने अतुल को बिहार-झारखंड के हेड पद से हटाकर इसकी जिम्‍मेदारी रोहित सदाना को सौंप दी थी. उन्‍होंने अतुल अग्रवाल की विदाई भी इंडिया न्‍यूज से करा दी थी.

इंडिया न्‍यूज बिहार के हेड बने रोहित सदाना, हरियाणा संभालेंगे इसरार शेख

: अतुल अग्रवाल से ली गई बिहार न्‍यूज की जिम्‍मेदारी : इंडिया न्‍यूज में कई आंतरिक फेरबदल किए गए हैं. अब तक इंडिया न्‍यूज बिहार की जिम्‍मेदारी संभाल रहे अतुल अग्रवाल को बिहार न्‍यूज की जिम्‍मेदारी से मुक्‍त कर दिया गया है. अब वे केवल एंकरिंग करेंगे. अतुल के पहले बिहार चैनल की जिम्‍मेदारी इंडिया न्‍यूज बिहार के आउटपुट हेड रहे उदय चंद्र सिंह संभालते थे. उदय के बाहर होने के बाद अतुल अग्रवाल को बिहार चैनल का हेड बना दिया गया था.

पत्रकार के खिलाफ दंगा भड़काने का मुकदमा

: अपडेट : पंजाब के संगरूर जिले की पुलिस ने एक  पत्रकार के खिलाफ खबर के लिए छात्रों को भड़काकर दंगा करवाने का मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार जगवानी के पत्रकार के ऊपर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इनकी  तलाश कर रही है.

इंडिया न्‍यूज से केबी पंडित का पत्‍ता साफ, आज समाज को देंगे सेवाएं

इंडिया न्‍यूज से खबर है कि हरियाणा चैनल से केबी पंडित को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है. मैनेजिंग एडिटर रवीन ठुकराल के आदेश के बाद उन्‍हें बाहर किया गया. हालांकि मैनेजिंग डाइरेक्‍टर कार्तिकेय शर्मा के हस्‍तक्षेप के बाद उनकी नौकरी तो बच गई, लेकिन हरियाणा चैनल से उनका पत्‍ता पूरी तरह साफ हो गया है. अब वे ग्रुप के अखबार आज समाज में कोई जिम्‍मेदारी देखेंगे.

इंडिया न्‍यूज में तीन साल बाद इंक्रीमेंट, पत्रकार निराश, मच सकती है भगदड़

पिछले ढाई सालों से इंक्रीमेंट और प्रमोशन में निराशा लगने के बाद कई सहयोगी इंडिया न्‍यूज को छोड़ दूसरे ठिकानों की ओर निकल गए थे. यहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी. जिसको भी दूसरे चैनलों में मौका मिला यहां से निकल लिया. पर ज्‍यादातर कर्मचारी प्रबंधन से प्रमोशन और इंक्रीमेंट की उम्‍मीद लगाए बैठे थे. प्रबंधन भी भगदड़ को देखते हुए इन लोगों को निराश नहीं किया. पिछले दिनों यहां लगभग सभी कर्मचारियों का इंक्रीमेंट हुआ है, जिसके बाद अब और ज्‍यादा कर्मचारी यहां से भागने का मूड बना चुके हैं.

इंडिया न्‍यूज में भगदड़, छह ने तलाशे दूसरे ठौर

: पी7 न्‍यूज से उमाशंकर गए दिवाकर आए : इंडिया न्‍यूज में भागमभाग मचा हुआ है. जिसको जहां मौका मिल रहा है प्रबंधन को गच्‍चा देकर निकल ले रहा है. पिछले कुछ दिनों में छह लोग इस्‍तीफा देकर दूसरे चैनलों से जुड़ गए हैं. इनमें चार तो इंडिया न्‍यूज के लांचिंग टीम के सदस्‍य थे. इस्‍तीफा देने वालों में अतुल राय, महेंद्र यादव, अनु गुप्‍ता, आशीष गुप्‍ता, अमित यादव एवं मनदीप सिंह शामिल हैं.

”स्ट्रिंगर बनवाने के लिए वसूले दो लाख”

: सहारा के पूर्व स्ट्रिंगर जरीन सिद्दीकी का आरोप :  टीवी चैनलों में जिलों के लिए स्ट्रिंगर, रिपोर्टर और ब्‍यूरोचीफ बनाने के नाम पर तरह-तरह के खेल होने, पैसा लेने-देने की बात उठती रहती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है रायपुर से. रायपुर में सहारा न्‍यूज के लिए काम करने वाले जरीन सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि इंडिया न्‍यूज में उनके एक परिचित को स्ट्रिंगर बनवाने के लिए मुकुंद शाही और फारुख नवाजे ने दो लाख रुपये वसूले और काम भी नहीं कराया. अब पैसा भी वापस नहीं कर रहे हैं.

रामस्‍वरूप एवं गौरव की नई पारी, बाबूलाल का तबादला

डीजी न्‍यूज से रामस्‍वरूप लामरोड ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर क्राइम रिपोर्टर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी ईटीवी राजस्‍थान के साथ शुरू की है. इन्‍हें यहां भी क्राइम बीट की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. रामस्‍वरूप इसके पहले भास्‍कर टीवी, इवनिंग पलस में भी काम कर चुके हैं.

नकुल, हेमंत और रोशन की नई पारी

एचबीवी न्‍यूज से एसाइनमेंट हेड नकुल देवर्षि ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी खबर भारती के साथ शुरू करने जा रहे हैं. उन्‍हें यहां भी एसाइनमेंट की जिम्‍मेदारी सौंपे जाने की संभावना है. वे एचबीसी से लांचिंग के समय से जुड़े हुए थे.

प्रशांत भास्‍कर पहुंचे, प्रदीप और दिनेश इंडिया न्‍यूज से जुड़े

हिंदुस्‍तान, आगरा से प्रशांत झा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर सब एडिटर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी दैनिक भास्‍कर के साथ दिल्‍ली में शुरू की है. यहां भी इन्‍हें सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. मूल रूप से कानपुर के रहने वाले प्रशांत ने अपने करियर की शुरुआत राष्‍ट्रीय सहारा, लखनऊ से की थी. इसके बाद अमर उजाला, कानपुर से जुड़ गए थे. यहां से इस्‍तीफा देने के बाद हिंदुस्‍तान ज्‍वाइन कर लिया था.

हनुमंत राव ने इंडिया न्‍यूज ज्‍वाइन किया

प्रिंट और इलेक्‍ट्रानिक मीडिया में बराबर पकड़ रखने वाले वरिष्‍ठ पत्रकार हनुमंत राव ने इंडिया न्यूज ज्‍वाइन किया है. उन्‍हें आउटपुट हेड बनाया गया है. वे ईपी होंगे. विवेक सत्‍यमित्रम के इस्‍तीफे के बाद से ही यह पद खाली चल रहा था. हनुमंत राव हिंदुस्‍तान, कानपुर के संपादकीय प्रभारी रह चुके हैं. इन्‍हीं के निर्देशन …

‘इंडिया न्यूज़’ के ईमानदार पत्रकार क्या करें?

: साल होने को आया, पगार का अता पता नहीं : खाया पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारह आना, ये कहावत इंडिया न्यूज़ पर सटीक लागू होती है. कहने के नाम पर तीन तीन चैनल. पत्रकारों का भारी अमला. उन पर सारा दिन काम का डंडा. सारे दिन एसाइनमेंट की गालियां– अमुक खबर क्यों छूटी, जहां से मर्जी लाओ. लेकिन महीने दर महीने भागे जा रहे हैं, तनख्वाह के फंड व फंडे का कुछ अता-पता नहीं. दूर-दूर तक इसके मिलने के कोई आसार नहीं.

विनोद शर्मा के मीडिया हाउस से दूर रहें स्वाभिमानी पत्रकार!

: ”नो वन किल्ड जेसिका” के बहाने एक टिप्पणी : मीडिया के गले में पट्टा डाल घुमाने पर आमादा मनु का बाप : हरियाणा के एक कांग्रेसी मंत्री के पुत्र द्वारा की गई जेसिका की हत्या पर आधारित फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ राजनेताओं द्वारा सत्ता व पैसे की ताकत के खुले दुरूपयोग की कहानी है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक पत्रकार की भूमिका में हैं और स्टिंग के जरिए जेसिका कांड में न्यायालय द्वारा बेकसूर ठहराए गए अपराधी मनु शर्मा को एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंचा देती हैं। ‘नो वन किल्ड जेसिका’ हमारे सिस्टम पर करारा तमाचा है।

इंडिया न्यूज और पी7न्यूज जाएंगे राजस्थान

: पी7न्यूज में जल्द आ रहा है नया चैनल हेड : दो चैनलों ने राजस्थान के लिए रीजनल न्यूज चैनल लांच करने की तैयारी शुरू कर दी है. इंडिया न्यूज की एक उच्च स्तरीय टीम आजकल राजस्थान के दौरे पर है. उधर पी7न्यूज ने राजस्थान के अलावा गुजरात में रीजनल न्यूज चैनल लांच करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. पी7न्यूज को इसके लिए लाइसेंस भी मिल चुका है. पी7न्यूज से जुड़े एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि मैनेजमेंट ने इन दो राज्यों में चैनल लांच के लिए प्रयास तेज करने को कह दिया है. इसके लिए एक टीम गठित कर दी गई है.

इंडिया न्‍यूज में रिपोर्टरों को नहीं मिलेगा कैमरा यूनिट और कैब

इंडिया न्‍यूज के रिपोर्टरों को अब खबर लाने के लिए कैमरा यूनिट और चैनल की कैब नहीं मिलेगी. उन्‍हें खुद जुगाड़ करके खबरें लानी होंगी. इसके लिए उन्‍हें प्रतिमाह 1500 रुपये का भत्‍ता चैनल की तरफ से दिया जायेगा. यह फरमान चैनल का खर्च कम करने के लिए जारी किया गया हैं. अब इंडिया न्‍यूज के रिपोर्टर सार्वजनिक परिवहन या अपने वाहन से खबरों की तलाश करेगा और फोन पर बतायेगा.

इंडिया न्यूज से दो एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसरों का इस्तीफा

: विभूति और विवेक के जाने से चैनल को लगा झटका : इंडिया न्यूज से दो एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसरों के इस्तीफे की खबर है. दोनों इंडिया न्यूज के स्तंभ माने जाते थे. विवेक सत्य मित्रम और विभूति नारायण चतुर्वेदी ने कुछ घंटे पहले इंडिया न्यूज को गुडबाय बोल दिया है. विवेक करीब तीन साल इंडिया न्यूज में थे. उससे पहले वे स्टार न्यूज में थे. विवेक ने अपनी प्रतिभा के दम पर इंडिया न्यूज में बहुत जल्द बहुत अच्छी जगह बना ली थी. पीटीआई की आठ साल की नौकरी के बाद न्यूज एजेंसी छोड़कर साल भर पहले इलेक्ट्रानिक मीडिया में इंडिया न्यूज के जरिए उतरे विभूति नारायण चतुर्वेदी ने भी ईपी के पद से इंडिया से इस्तीफा दे दिया है.

इंडिया न्यूज, बिहार-झारखंड के हेड बने उदय!

: टेस्ट सिग्नल लांच : हमार से लीना जी यूपी पहुंचीं : हमार टीवी के चैनल हेड पद से इस्‍तीफा देने वाले उदयचन्‍द्र सिंह ने इंडिया न्‍यूज ज्‍वाइन किया है. उदय इंडिया न्‍यूज में एक्‍जीक्‍यूटिव प्रोड्यूसर के पोस्‍ट पर पहुंचे हैं. सूत्रों का कहना है कि वैसे तो उन्हें नेशनल न्यूज चैनल के लिए ज्वाइन कराया गया है लेकिन जल्द ही उदय को इंडिया न्यूज के नए लांच होने जा रहे बिहार-झारखंड न्यूज चैनल की जिम्मेदारी दी जा सकती है. उदय ने हमार टीवी का हेड रहते हुए बिहार-झारखंड में टीम संचालन का अच्छा अनुभव हासिल किया हुआ है.

इंडिया न्‍यूज से सीएफओ समेत पांच का इस्‍तीफा

इंडिया न्‍यूज से बड़ी खबर आ रही है. एक साथ पांच लोगों ने संस्‍थान को गुड बॉय बोल दिया है. इस्‍तीफा देने वाले मार्केटिग और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन विभाग के कर्मचारी हैं. सबसे बड़ा विकेट विक्रम मधोक का गिरा है. विक्रम ने संस्‍थान को नमस्‍ते कर दिया है. विक्रम चैनल में चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर तथा गवर्नमेंट एड रिवेन्‍यू हेड थे. डिस्‍ट्रीब्‍यूशन से एक साथ चार लोगों ने चैनल को बॉय बोला है.

रवीन ठुकराल का कद और काम बढ़ा

[caption id="attachment_18053" align="alignleft" width="96"]रवीनरवीन[/caption]: पहली को इंडिया न्यूज (बिहार-झारखंड) लांच होगा : रवीन की अगुआई में री-लांच होगा इंडिया न्यूज नेशनल : इंडिया न्यूज (हरियाणा) चैनल के प्रबंध संपादक रवीन ठुकराल का कद बढ़ा दिया गया है. प्रबंधन ने ठुकराल को इंडिया न्यूज नेशनल चैनल की भी कमान सौंप दी है. सूत्रों ने बताया कि रवीन ठुकराल की अगुवाई में इंडिया न्यूज प्रोफेशनल तरीके से अपनी री-लांचिंग करेगा.

‘इंडिया न्यूज’ का उद्धार करेंगे एमजे अकबर

: निर्मलेंदु ‘न्यूज24’ में और ज्योति ‘इंडिया टीवी’ के साथ : अंग्रेजी पत्रकारिता के चर्चित नाम एमजे अकबर को ‘इंडिया न्यूज’ भा गया है. वह इस ग्रुप से जुड़ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक वे इस ग्रुप के आज समाज अखबार, इंडिया न्यूज मैग्जीन व इंडिया न्यूज चैनल, तीनों के सर्वेसर्वा होंगे. हालांकि उनका पद सलाहकार का होगा. हरीश गुप्ता और जैकब की केबिन को तोड़कर एमजे अकबर के लिए विशाल केबिन तैयार कराया जा रहा है. इस बारे में भड़ास4मीडिया ने एमजे को एसएमएस भेज इंडिया न्यूज में ज्वाइन करने के बारे जानकारी चाही तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

‘इंडिया न्यूज’ में जॉब? ना बाबा ना!

फिर छंटनी शुरू : दर्जन भर मीडियाकर्मी हटाए गए : एसाइनमेंट हेड योगराज ने इस्तीफा दे मारा : नौकरी करने के लिहाज से भारत में मीडिया सेक्टर वाकई सबसे खतरनाक और असुरक्षित सेक्टर है. कब कौन चैनल या अखबार किसको संस्थान से निकाल दे, कोई ठिकाना नहीं.

दुखी हुए तो माफ करो : हरीश गुप्ता

हरीश गुप्ता ने इंडिया न्यूज के साथियों को भेजा अलविदा पत्र : जो इस दुनिया में आया है, उसे जाना ही है. जो कहीं नौकरी कर रहा है, उसे वहां से विदा होना ही है. एक न एक दिन. हरीश गुप्ता भी इंडिया न्यूज छोड़ गए. एडिटर इन चीफ और सीईओ पद त्याग गए. उनके जाने की चर्चाएं काफी दिनों से थीं. काफी दिनों से वे आफिस नहीं आ रहे थे. अब उन्होंने इस्तीफा भी भेज दिया है. 

चार चैनल, 12 एडिशन लाएंगे : कार्तिक शर्मा

[caption id="attachment_15864" align="alignleft"]कार्तिक शर्मा, प्रबंध निदेशक, इंडिया न्यूजकार्तिक शर्मा, प्रबंध निदेशक, इंडिया न्यूज[/caption]‘इंडिया न्यूज हरियाणा’ लांच : ‘इंडिया न्यूज’ का नया रीजनल न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज हरियाणा’ कल लांच कर दिया गया। हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के मौके का इस्तेमाल नए न्यूज चैनल को घर-घर में लोकप्रिय बनाने के लिए किया जा रहा है। इसी कारण चैनल को आनन-फानन में लांच कराया गया। इसी सितंबर माह में चैनल लांच कराने की घोषणा हुई और सितंबर बीतते-बीतते चैनल को आन एयर करा दिया गया। ग्रुप के प्रबंध निदेशक कार्तिक शर्मा की निगरानी में सीईओ हरीश गुप्ता और चैनल हेड अमित आर्या की सक्रियता के कारण ‘इंडिया न्यूज हरियाणा’  महीने भर के भीतर लांच हो सका। इस मौके पर भड़ास4मीडिया ने  न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’, हिंदी मैग्जीन ‘इंडिया न्यूज’ और दैनिक हिंदी अखबार ‘आज समाज’ के प्रबंध निदेशक कार्तिक शर्मा से समूह की आगे की योजनाओं को लेकर बातचीत की। कार्तिक शर्मा ने जो कुछ कहा, वह इस प्रकार है-

अनुरंजन झा समेत तीन वरिष्ठ कार्यमुक्त

[caption id="attachment_15490" align="alignleft"]अनुरंजन झाअनुरंजन झा[/caption]ब्रेकिंग न्यूज : इंडिया न्यूज के चैनल हेड अनुरंजन झा, क्राइम इंचार्ज मुकुंद शाही और आउटपुट शिफ्ट इंचार्ज राकेश योगी के कार्यमुक्त होने की खबर मिली है। चैनल से जुड़े सूत्रों के अनुसार डिप्टी डायरेक्टर न्यूज अनुरंजन झा का प्रबंधन से कई मुद्दों को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। आंतरिक राजनीति के कारण अनुरंजन ने कई बार इस्तीफे की पेशकश की पर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता रहा। बताया जाता है कि चैनल के अंदरुनी कामकाज में शीर्ष लोगों के अनावश्यक हस्तक्षेप का अनुरंजन ने कई बार विरोध किया और अपनी सख्त आपत्ति उपर तक पहुंचाई। अंततः जब स्थितियां पूरी तरह प्रतिकूल होती दिखीं तो अनुरंजन ने इस्तीफा दे दिया। अनुरंजन के साथ दो अन्य लोग भी चैनल से कार्यमुक्त हुए हैं। ये दोनों चैनल के लिए महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रहे थे। इनमें एक मुकुंद शाही क्राइम इंचार्ज और दूसरे राकेश योगी शिफ्ट इंचार्ज के बतौर चैनल को अपनी सेवाएं दे रहे थे।

हरभजन से खास बातचीत इंडिया न्यूज पर

हरभजन और राजीव

राजीव मिश्रा से हरभजन बोले- वाडा की मानोगे तो सब्जी और सीमेंट भी नहीं खरीद पाओगे : टीम इंडिया के फिरकी के जादूगर हरभजन सिंह ने इंडिया न्यूज के स्पोर्ट्स एडिटर राजीव मिश्रा से खास बातचीत में कहा कि उनको डोप टेस्ट से कोई परहेज नहीं है… लेकिन वो अपनी निजी जानकारी देने के लिये तैयार नहीं … भज्जी ने कहा कि वाडा के नियमों में जो शर्तें रखी गई हैं वो किसी भी भारतीय को मंजूर नहीं होगी….

छंटनी के बाद इंडिया न्यूज में तनाव बढ़ा

इंडिया न्यूजभारी भरकम छंटनी के बाद इंडिया न्यूज चैनल के भीतर अशांति का माहौल बन गया है। आपस में टकराव की खबरें आ रही हैं। सूत्रों का कहना है कि छंटनी के एक दिन बाद चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर की मौजूदगी में हो रही रिपोर्टरों की बैठक में एक रिपोर्टर ने अपनी टीम के कुछ सदस्यों को हटाए जाने और काम का बोझ बढ़ाए जाने से खफा होकर इस्तीफा दे दिया। भरी मीटिंग में और एमडी के सामने इस अप्रत्याशित कदम से सभी लोग सकते में आ गए।

इंडिया न्यूज से एक साथ 50 लोग बाहर

एक टीवी जर्नलिस्ट दिन भर लाइव करता रहा। काम में जुटा रहा। शाम को उसके पास उसके न्यूज चैनल से एक फोन आता है। उस फोन में उसे ‘थैंक्यू’ बोल दिया जाता है। यह ‘थैंक्यू’ अच्छा काम करने के लिए नहीं बल्कि नौकरी से हटाए जाने के लिए बोला गया। एक प्रोड्यूसर दिन भर नया शो शूट करता रहा। लोकेशन पर डटा रहा। शाम को उसके पास चैनल से एक फोन आता है और उसे भी ‘थैंक्यू’ कह दिया जाता है। यहां भी ‘थैंक्यू’ कहने का मतलब नौकरी से निकाला जाना ही है। यह घटनाक्रम हुआ टीवी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ में। इस चैनल में काम करने वाले करीब 50 से 55 लोगों को एक झटके में कार्यमुक्त कर दिया गया है। भड़ास4मीडिया तक पहुंच रही सूचनाओं के अनुसार निकाले गए लोग आउटपुट, इनपुट, रिपोर्टिंग सहित समस्त विभागों से हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों के निकाले जाने से इंडिया न्यूज में काम करने वालों के बीच मातम की स्थिति है। हर शख्स डरा-सहमा हुआ है कि उसकी नौकरी सुरक्षित है या नहीं।

इंडिया न्यूज वाले चार नए चैनल लाने में जुटे

‘इंडिया न्यूज’ टीवी चैनल को चलाने वाली कंपनी इनफारमेशन टीवी प्राइवेट लिमिटेड को चार और नए चैनल लांच करने की मंजूरी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मिल गई है। ये नए चैनल हैं- दिल्ली न्यूज, मुंबई न्यूज, अवाम और समाज। ‘दिल्ली न्यूज’ और ‘मुंबई न्यूज’ मेट्रो न्यूज चैनल होंगे जो क्रमशः दिल्ली-एनसीआर और मुंबई-आसपास की खबरों पर केंद्रित होंगे। ‘अवाम’ एक संपूर्ण उर्दू चैनल होगा। इस चैनल पर खबरों के साथ मनोरंजन, शेर-ओ-शायरी, सीरियल, प्रतियोगिताएं आदि दिखाई जाएंगी। ‘समाज’ नामक चैनल अपने नाम के अनुरूप ही सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित होगा। इस चैनल पर गंभीर विषयों, बहसों और मुद्दों को उठाया जाएगा। यह चैनल उन लोगों की बात करेगा जिन्हें मीडिया और सत्ता ने उपेक्षित कर रखा है।

‘हबीब को पुरस्कार उस अवार्ड का सम्मान’

[caption id="attachment_14998" align="alignnone"]हबीब तनवीरअब यादें शेष![/caption]

अचानक रंगमंच का पुरोधा हमें खाली हाथ छोड़ गया… भोपाल में 7 जून को सूरज के उगने के पहले ही रंगमंच पर अँधेरा छा गया… और चरणदास चोर का कांस्टेबल अँधेरे में हमेशा के लिये गुम हो गया….जिसे देखने के लिये उमड़ी भीड़ को देख किसी रैली का अहसास होता था…. मिट्टी की वो गाड़ी मिट्टी में मिल गई जिसे हबीब अहमद खान ने बनाया था ….

दो वरिष्ठों, दो एंकरों का इंडिया न्यूज से नाता टूटा

इंडिया न्यूज से अनंत मित्तल, गंगेश गुंजन, रुपा सक्सेना और नेहा गुप्ता के इधर-उधर होने की खबर है। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में पिछले माह इंडिया न्यूज ज्वाइन करने वाले अनंत मित्तल ने महीने भर बाद ही यहां से विदा ले लिया है।  अनंत ने इंगेज वोटर डाट काम नामक एक चुनावी पोर्टल में कंटेंट हेड के बतौर ज्वाइन किया है।  अनंत ने भड़ास4मीडिया को बताया कि इंडिया न्यूज में कंटेंट को लेकर काफी कनफ्यूजन है, इसलिए वे यहां से निकल गए। अनंत माई एफएम में सीनियर मैनेजर कम्युनिकेशन रह चुके हैं। इसके अलावा सीएनएन मैग्जीन के एडिटर और जनसत्ता में वरिष्ठ संवाददाता के रूप में काम कर चुके हैं। वे आर्थिक विशेषज्ञ के रूप में कई मीडिया हाउसों के साथ काम कर चुके हैं। इंडिया न्यूज की दो एंकरों रूपा सक्सेना और नेहा गुप्ता को इस न्यूज चैनल से जाना पड़ा है।

अनुरंजन को प्रमोशन, इसरार देखेंगे इनपुट

अनुरंजन झा‘इंडिया न्यूज’ के आउटपुट एडिटर अनुरंजन झा को प्रमोशन देकर डिप्टी डायरेक्टर न्यूज बना दिया गया है। इसकी घोषणा मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिकेय शर्मा ने चैनल की एक मीटिंग में की। इनपुट की जिम्मेदारी इसरार अहमद शेख की दो गई है जिन्होंने हाल मे ही इंडिया टीवी को बाय बोलकर इंडिया न्यूज संग पारी शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार रात न्यूज रूम से जुड़े लोगों की मीटिंग ली और चैनल के एक साल के कामकाज की समीक्षा की।

ज्यूरी : शहीदों को इंडिया न्यूज की श्रद्धांजलि

India News Logoप्रेस विज्ञप्ति

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन अहिंसा की अनूठी मिसाल है। इसमें उन क्रांतिकारियों का बड़ा योगदान रहा है जिन्होंने हंसते-हंसते जान दे दी। लोग इन क्रांतिकारियों के बारे में जानते हैं पर यह नहीं जानते कि कैसे इन पर मुकदमे चलाए गए?  उन मुकदमों में क्या हुआ? इन ऐतिहासिक मुकदमों के बारे में जानकारियां कम हैं। राष्ट्रीय हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ ने इन मुकदमों का बारीकी से अधय्यन कर ‘ज्यूरी’ नाम का सीरियल पेश किया है।

किशोर मालवीय ने इंडिया न्यूज से इस्तीफा दिया?

इंडिया न्यूज के डिप्टी डायरेक्टर न्यूज किशोर मालवीय के बारे में सूचना मिली है कि उन्होंने इंडिया न्यूज से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यूज चैनल इंडिया न्यूज में आंतरिक गुटबाजी और अनप्रोफेशनल माहौल से जूझ रहे किशोर मालवीय ने आखिरकार यहां से विदा लेने का फैसला कर लिया है। वे कहां जा रहे हैं, अभी पता नहीं चल पाया है। उधर, कुछ लोगों का कहना है कि किशोर मालवीय ने इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिकेय शर्मा से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की है। प्रबंधन ने उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है। किशोर मालवीय फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं। भड़ास4मीडिया प्रतिनिधि ने इस बारे में किशोर मालवीय का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

इंडिया न्यूज की खबर को सबने उठाया

Press Release 

भारतीय टीम के उप-कप्तान और धमाकेदार बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया न्यूज़ से खास मुलाकात की। इस मुलाकात में सहवाग ने अपने दिल की बातें साफ-साफ कहीं, सहवाग ने कप्तान धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वो सौरव गांगुली से भी आगे जाएंगे। इंडिया न्यूज़ पर ये बातचीत दिखाए जाने के बाद देश भर की मीडिया ने सहवाग के इस बयान का प्रमुखता से इस्तेमाल किया। इंडिया न्यूज़ की ये खबर सभी मुख्य अखबारों समेत करीब 100 अखबारों में प्रमुखता से छपी। इसी खबर को समाचार चैनलों ने भी विशेष  के रूप में इस्तेमाल किया। आमतौर पर मीडिया से दूर रहने वाले वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया न्यूज़ के एसोसिएट एडीटर  राजीव मिश्रा से खुलकर बात की।

समय को तगड़ा लाभ, डीडी से आगे इंडिया न्यूज

टीवी और टीआरपी (30 नवंबर से 6 दिसंबर 2008 तक)

मुंबई बम ब्लास्ट के चलते आज तक ने पिछले हफ्ते जिस तेजी के साथ दर्शकों को बटोरा था, इस हफ्ते उसी तेजी से उसने अपने दर्शकों को खो भी दिया। हिंदी न्यूज चैनलों में इस हफ्ते सबसे अधिक गिरावट का सामना आज तक को ही करना पड़ा है। हालांकि पिछले हफ्ते बढ़े साढ़े पांच फीसदी दर्शकों में से 3.1 फीसदी अब भी उसके साथ हैं। दूसरी खास बात इंडिया टीवी की है। पिछले हफ्ते उसे छोड़ कर जाने वाले सारे दर्शक इस सप्ताह उसे वापस मिल गए हैं। स्टार न्यूज की तेजी पर हल्की गिरावट के साथ फिलहाल ब्रेक लग गया दिखता है। एनडीटीवी को भी टीआरपी में गिरावट का सामना करना पड़ा है। एक खास बात हुई है इंडिया न्यूज के साथ। उसने डीडी को पीछे छोड़ दिया है।

इंडिया न्यूज ने सुमंत का आफर लेटर रद किया

अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार सुमंत मिश्र का आफर लेटर इंडिया न्यूज ने रद कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि ऐसा कदम आफर लेटर के दुरुपयोग की शिकायत मिलने के बाद उठाया गया। उल्लेखनीय है कि सुमंत मिश्रा को लेकर कई महीनों से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कभी नई दुनिया तो कभी वीओआई तो कभी इंडिया न्यूज जाने की चर्चाएं होती रहीं। इस बारे में सुमंत आधिकारिक रूप से यही कहते रहे कि वो कहीं नहीं जा रहे। लेकिन वो ये भी मानते रहे कि उनके पास कई जगह से आफर हैं।

सूत्रों ने भड़ास4मीडिया को जो जानकारी दी उसके मुताबिक इंडिया न्यूज से पहले वीओआई से आफर लेटर सुमंत मिश्र को मिला था। सूत्रों का कहना है कि इसी आफर लेटर को दिखाकर सुमंत मिश्र ने इंडिया न्यूज में बात की।

इंडिया न्यूज़ की खबर पर लगाई मुहर !

India News : Prime Timeसौरव गांगुली ने मंगलवार को क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर इंडिया न्यूज की खबर पर मोहर लगा दी। क्रिकेट को अलविदा कहने के दादा के ऐलान की बात तो देश के सामने मंगलवार शाम आई लेकिन इंडिया न्यूज़ ने बीते बुधवार यानि की 1 अक्टूबर को ही रात नौ बजे प्रसारित होने वाले अपने इंडिया प्राइम टाइम शो में साफ कर दिया था कि गांगुली पर जल्द से जल्द संन्यास लेने का दबाव है। इंडिया न्यूज़ ने दिखाया था कि सेलेक्शन कमेटी की बैठक से पहले गांगुली पर संन्यास लेने का दबाव बनाया गया।

इंडिया न्यूज प्रबंधन ने झूठे वादे किए : विल्फ्रेड लोबो

Wilfred Loboविल्फ्रेड लोबो उर्फ विल्फी का कहना है कि इंडिया न्यूज के टेक्निकल डायरेक्टर पद से उन्होंने खुद इस्तीफा दिया। खुद के निकाले जाने संबंधी खबर पढ़ने के बाद विल्फी ने भड़ास4मीडिया से संपर्क किया। उन्होंने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिकेय शर्मा को 16 सितंबर 2008 को मेल से भेजे इस्तीफे की कॉपी को सुबूत के तौर पर भड़ास4मीडिया के पास भेजा। विल्फी ने इस्तीफे में अपने 7 माह के कार्यकाल में हुईं उन कुछ घटनाओं का इशारे-इशारे में जिक्र किया है जिससे उनके सामने रिजाइन करने की नौबत आई।

राजीव व मोहित इंडिया न्यूज में आए, विल्फी गए

न्यूज 24 को राजीव मिश्रा और वीओआई को मोहित मिश्रा ने टाटा बाय-बाय बोल कर इंडिया न्यूज ज्वाइऩ कर लिया है। राजीव यहां स्पोर्ट्स हेड के बतौर काम देखेंगे। न्यूज 24 की स्पोर्ट्स डेस्क से यह दूसरा बड़ा विकेट गिरा है। कुछ महीने पहले श्वेता सिंह जो आज तक से स्पोर्ट्स एडीटर बनकर यहां आईं थीं, बाद में वापस आज तक चली गईं। राजीव मिश्रा भी आज तक से ही न्यूज 24 पहुंचे थे। न्यूज 24 में स्पेशल करेस्पांडेंट के रूप में काम कर रहे राजीव नई पारी एसोसिएट एडीटर के रूप में शुरू करेंगे। राजीव खुद एक क्रिकेटर रहे हैं और उन्होंने इंडियन टीम के लिए अंडर 19 खेला हुआ है। इंडिया न्यूज में स्पोर्ट्स डेस्क पर मोहित मिश्रा के भी ज्वाइन करने की सूचना है। ये वीओआई से आए हैं और सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में ज्वाइऩ किया है।

एसआईटी हेड पुष्प शर्मा इंडिया न्यूज में नहीं रहे

इंडिया न्यूज चैनल के स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) के हेड पुष्प शर्मा डेढ़ महीने बाद ही चैनल से अलग हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि चैनल प्रबंधन ने उनसे इस्तीफा लिखवा लिया है जबकि पुष्प शर्मा इससे इनकार करते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने खुद इस्तीफा दिया है। उनके पास एक बेहतर आफर है, इसलिए वो यहां से जा रहे हैं। पुष्प शर्मा के इस्तीफे के बाबत जब इंडिया न्यूज के डिप्टी डायरेक्टर (न्यूज) किशोर मालवीय से भड़ास4मीडिया  ने संपर्क किया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पुष्प शर्मा अब संस्थान में नहीं हैं। इसके आगे उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।  उधर, चैनल से जुड़े सूत्र नाम न छापने की शर्त पर पुष्प और उनके स्टिंग अभियान को लेकर कई तरह के सवाल उठाते हैं और कई तरह के आरोप भी लगाते हैं। इन आरोपों को लेकर पुष्प शर्मा ने भड़ास4मीडिया से विस्तार से बातचीत की। उन्होंने अपने उपर लगाए जा रहे हर आरोप को झूठा बताया और इसे साजिश करार दिया।

इंडिया न्यूज से 100 से ज्यादा छंटे

छंटनी अभियान में इंडिया न्यूज प्रबंधन ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इनमें दिल्ली मुख्यालय से लेकर प्रदेश की राजधानियों तक के ब्यूरो भी शामिल है। खबर है कि इंडिया न्यूज के मुंबई व रांची ब्यूरो के ज्यादातर लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दिल्ली में कल भी कई लोगों को बुलाकर एक महीने की सेलरी का चेक दिया गया और उनसे इस्तीफा लिखवा लिया गया। इनमें वे लोग ज्यादा था जो वीकली आफ या अन्य किन्हीं वजहों से पहले आफिस न आ पाए थे। करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने, जिनका नाम छंटनी लिस्ट में था, उन्होंने संपादकीय के उऩ असरदार लोगों से जिनका इन दिनों यहां सिक्का चल रहा है, से सेटिंग करके छंटनी लिस्ट से नाम डिलीट करा पाने में सफलता पाई है। सबसे बहादुर निकली एक लड़की जिसने चेक लेने व इस्तीफा साइन करने से मना कर दिया।

हरीश गुप्ता सुखी हैं या दुखी?

विश्लेषण

हरीश गुप्ता। इंडिया न्यूज के सीईओ और एडीटर इन चीफ। उनके लोगों को एक एक कर और कभी इकट्ठे इस चैनल से बाहर कर दिया जाता है। वे न तो खुश हो पाते हैं न दुखी हो पाते हैं। खुश होंगे तो जिन लोगों को उन्होंने रखा था और उन्हें एक झटके से निकालकर बाहर फेंक दिया गया,  वे क्या सोचेंगे। दुखी होंगे तो जो मालिक उन्हें इतनी बड़ी कुर्सी पर बिठा रखा है, वो क्या सोचेगा। तो इन दोनों पाटों के बीच फंसे हैं हरीश गुप्ता। न वे दुखी हो सकते हैं न तो सुखी। भड़ास4मीडिया ने कई बार फोन कर हरीश गुप्ता से इंडिया न्यूज में चल रही हलचल पर राय जानने के लिए संपर्क करना चाहा।

इंडिया न्यूज की राह पर वीओआई

विश्लेषण 

क्या रामकृपाल वीओआई को बाय-बाय बोलेंगे? 

वरिष्ठ पत्रकार रामकृपाल सिंह को जिस तरह ग्रुप एडीटर पद से हटाकर ग्रुप डायरेक्टर न्यूज बनाया गया और उनके अधीन काम करने वाले रविशंकर को ग्रुप एडीटर का ताज पहना दिया गया है, उसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि रामकृपाल वायस आफ इंडिया को बाय बाय बोल सकते हैं। त्रिवेणी के मीडिया प्रोजेक्ट में एक-एक ईंट जोड़ने वाले और वायस आफ इंडिया को लांच कराने वाले रामकृपाल सिंह इससे पहले लंबे समय तक प्रोफेशनल मीडिया हाउसों के साथ काम कर चुके हैं।

बड़ी खबर- इंडिया न्यूज से 40 लोगों की छुट्टी

हालिया लांच न्यूज चैनल इंडिया न्यूज से एक साथ करीब 40 लोगों के निकाले जाने की खबर है।  इन 40 में न्यूज चैनल के हर डिपार्टमेंट (न्यूज और नान-न्यूज दोनों) के लोग हैं। बताया जा रहा है कि इनमें कम से कम 10 रिपोर्टर हैं। सूत्रों का कहना है कि इन सभी को एचआर डिपार्टमेंट ने 11 अगस्त को एक-एक कर बुलाया और अगस्त महीने की सेलरी का चेक हाथ में थमा कर इस्तीफा लिखवा लिया। इस पूरी परिघटना से  हिंदी मीडिया जगत सकते में है। एक अपुष्ट खबर यह भी है कि आज 12 अगस्त को करीब 60 और लोगों को निकाला जाएगा। इस पूरे मामले पर चैनल के  अफसरों ने चुप्पी साध रखी है। सीईओ और एडीटर इन चीफ हरीश गुप्ता को भड़ास4मीडिया की तरफ से फोन किया गया। हरीश गुप्ता ने खुद के एक कांफ्रेंस में होने और दस मिनट बाद फोन करने की बात कही।

किशोर मालवीय इंडिया न्यूज में डिप्टी डायरेक्टर न्यूज

किशोर मालवीयवायस आफ इंडिया के आउटपुट हेड किशोर मालवीय ने यहां से इस्तीफा देने के बाद इंडिया न्यूज में बतौर डिप्टी डायरेक्टर न्यूज पद पर ज्वाइन किया है। झारखंड के देवघर के निवासी किशोर मालवीय प्रिंट व टीवी के मशहूर पत्रकार हैं। सन 89 से पत्रकारिता में आए मालवीय ने नवभारत टाइम्स में आठ साल गुजारे। टीवी में वे सन 97 से हैं। वीओआई के पहले वे एक साल तक इंडिया टीवी में डिप्टी एडीटर पद पर रहे। पांच साल तक जी न्यूज में बतौर ब्यूरो चीफ और बाद में एसोसिएट एडीटर के रूप में कार्य किया।

अनुरंजन झा इंडिया न्यूज तो तारकेश्वर महुआ में आए

टीवी से जुड़ी तीन खबरें। पहली तो ये कि इंडिया न्यूज में अनुरंजन झा की आउटपुट हेड के रूप में ही वापसी कराई गई है। पिछली बार वे इस चैनल में आउटपुट एडीटर हुआ करते थे और अंदरूनी विवादों के चलते उन्हें एक महीने में ही चैनल से विदा होना पड़ा था। बदली हुई स्थितियों में उन्हें फिर से वापस बुला लिया गया है।

दूसरी खबर। राजस्थान पत्रिका, कोलकाता संस्करण के संपादक व प्रबंधक तारकेश्वर मिश्र ने इस्तीफा दे दिया है। वे दिल्ली में नए लांच होने वाले एक भोजपुरी चैनल महुआ में ज्वाइन कर चुके हैं। तारकेश्वर छपरा के हैं और पत्रकारिता में लंबे समय से हैं। वे ईटीवी में राजस्थान के प्रभारी रह चुके हैं।

आगे है…ईटीवी, हैदराबाद को कइयों ने कहा अलविदा

इंडिया न्यूज में हलचल, एचआर हेड का इस्तीफा

इंडिया न्यूज में बालीवुड बेस्ड प्रोग्राम फिल्मी फंडा की एंकर सभा के बारे में सूचना है कि उन्हें पहले वहां से हटा दिया गया था लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें वापस बुला लिया गया है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इंडिया न्यूज के एचआर हेड तपन घोष ने यहां से इस्तीफा दे दिया है। दो टेक्नीशियन के भी यहां से जाने की सूचना है। इस चैनल के बारे में एक अन्य खबर है कि यहां एमडी कार्तिकेय शर्मा अब डे-टुडे के सारे कामकाज के बारे में फैसले लेंगे। ऐसा चैनल की लगातार गिरती साख और कम होती टीआरपी के चलते किया गया है।

सतेंद्र प्रकाश ने इंडिया न्यूज मैग्जीन ज्वाइन किया

तीन खबरें हैं। हिंदी पोर्टल दैट्सहिन्दी में कार्यरत सब एडीटर अरविंद अरोरा के बारे में खबर है कि उन्होंने दिल्ली में कंटेंट आउटसोर्स कंपनी में बतौर सब एडीटर ज्वाइन कर लिया हैं। दूसरी खबर इंडिया न्यूज साप्ताहिक पत्रिका से है। यहां वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र प्रकाश ने बतौर चीफ कापी एडीटर ज्वाइन किया है। सतेंद्र प्रकाश हाल फिलहाल तक सीनियर इंडिया मैग्जीन से जुड़े थे। उधर, पत्रिका के लिए फैजाबाद से रिपोर्ट कर रहे राहुल श्रीवास्तव के बारे में सूचना है कि उन्होंने भी इंडिया न्यूज मैग्जीन ज्वाइन किया है। उनका पद रिपोर्टर का है।

इंडिया न्यूज के ईपी अजीत द्विवेदी ने दिया इस्तीफा

एक बड़ी खबर। इंडिया न्यूज के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अजीत द्विवेदी ने इस्तीफा दे दिया है। वे कहां जा रहे हैं, अभी पता नहीं चल पाया है पर जानकार सूत्रों का कहना है कि अजीत द्विवेदी एक बड़े प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिए इंडिया न्यूज से विदा ले रहे हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है चैनल के दिशाहीन होने और लगातार गिरती टीआरपी के चलते मैनेजमेंट से लेकर न्यूजरूम तक में हड़कंप है। त्रिवेणी ग्रुप के नए चैनल वीओआई ने टीआरपी के मामले में इंडिया न्यूज से बाजी मार ली। इसके कारण इंडिया न्यूज चैनल में विवाद व अंदरूनी राजनीति और बढ़ गई। पिछले कुछ दिनों के बीच हुए घटनाक्रम के जरिए यह संकेत मिलने लगा है कि मैनेजमेंट का दबाव व कसाव न्यूज रूम पर बढ़ने लगा है।

अभिलाष इंडिया न्यूज छोड़ सीएनईबी के ब्यूरो चीफ बने

abhilashलखनऊ  में पत्रकार अभिलाष भट्ट ने इंडिया न्यूज छोड़कर सीएनईबी न्यूज चैनल ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने सीएनईबी में बतौर यूपी ब्यूरो चीफ काम देखेंगे। अभिलाष इससे पहले जनमत, जी न्यूज, आजाद न्यूज चैनलों में भी विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। पत्रकारिता में योगदान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उन्हें पुरस्कृत किया जा चुका है।  मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के निवासी अभिलाष पत्रकारिता में आठ वर्षों से हैं।

इंडिया न्यूज पर गिरेगी गाज?

TV news channelआरुषि तलवार मामले में अश्लील एमएमएस को खबरिया चैनल इंडिया न्यूज द्वारा दिखाए जाने को सरकार ने बेहद गंभीरता से लेते हुए चैनल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।