देश-दुनिया की खबरें देने वाले दैनिक भास्कर के लुधियाना संस्करण को अपने यहां के डिप्टी कमिश्नर की पत्नी का सही नाम तक मालूम नहीं। डीसी प्रदीप कुमार अग्रवाल हैं और उनकी पत्नी का नाम संयोगिता है। लेकिन लुधियाना भास्कर डीसी की पत्नी का नाम संयोगिनी छाप रहा है। यह गलती गरीबों के लिए 10 रुपये में खाना देने के उद्घाटन के मौके की फोटो में की गई है जिसे लुधियाना भास्कर के मेन पेज पर छापा गया है।