पंजाब पुलिस के लिए दैनिक भास्कर के जालंधर में संपादक रह चुके अभिजीत मिश्रा और भास्कर के पूर्व स्टेट हेड कमलेश सिंह इन दिनों वांछित हैं. पुलिस अरेस्ट वारंट लेकर अभिजीत मिश्रा और कमलेश सिंह की गहनता से तलाश कर रही है. ये वही प्रकरण है जिसमें दैनिक भास्कर केधरमिंदर अत्री गिरफ्तार किए गए थे और जो अब जालंधर की अदालत में क्रिमिनल ट्रायल फेस कर रहे हैं.
संबंधित खबर…
दैनिक भास्कर के पत्रकार धर्मेंद्र अत्री पर आरोप तय
xxx