बिहारीगढ़ (बुग्गावाला / हरिद्वार) से खबर है कि राष्ट्रीय सहारा दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम शर्मा पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है. जिले भर के पत्रकारों में खनन माफियाओं के खिलाफ भारी रोष है. उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत वाली भाजपा सरकार में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ काफी कठिन दिन देख रहा है. सवाल है कि आखिर क्यों सरकार द्वारा खनन माफियाओं पर नकेल कसे जाने की बात कहे जाने के बावजूद ये खनन माफिया अपने कारनामों और हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. क्या उनके अंदर शासन प्रशासन का कोई भय नहीं रहा. जब वे अवैध खनन करते हैं तो इस बात की जानकारी जो भी पत्रकार पुलिस और प्रशासन को देता है, उस पर हमला कर दिया जाता है.
आखिर इस सरकार में कब तक खनन माफिया ऐसे ही अवैध खनन करते रहेंगे और पत्रकार उसे जान की बाजी लगाकर उजागर करते रहेंगे. बात साफ है कि पुलिस प्रशासन के लोग भी खनन माफिया से मिले हुए हैं. पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रीय सहारा अखबार के पत्रकार पुरुषोत्तम शर्मा और डिम्पल धीमान पर हमला करने वाले हमलावारों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो यह तय माना जाएगा कि खनन माफिया की पुलिस से सांठगांठ है.