अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी और दिल्ली के सेंट स्टीफन कालेज से पढ़े लिखे वरिष्ठ संपादक रंजन रॉय सत्तावन साल की उमर में चल बसे. वे कई वर्षों से कैंसर से लड़ रहे थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया से बतौर ट्रेनी के रूप में की थी. उनका अंतिम संस्कार आज सुबह दिल्ली में परिजनों-मित्रों व चाहने वालों की मौजूदगी में कर दिया गया.
रंजन रॉय टाइम्स न्यूज नेटवर्क यानि टीएनएन के चीफ थे. साथ ही वे टाइम्स आफ इंडिया के नेशनल एडिटोरियल बोर्ड के सदस्य भी थे. रंजन राय एसोसिएट प्रेस के लिए कुआलाल्मपुर और न्यूयार्क में रहकर भी काम कर चुके थे. राय अपने पीछे मां-पिता और पत्नी-बेटा के अलावा अपने ढेर सारे प्रशंसक व मित्र छोड़ गए हैं. रंजन राय के निधन पर टाइम्स आफ इंडिया ने जो छापा है, उसे पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें :
Ranjan Roy: The man who ran the network