आईआईएमसी एलुमनाई को मिला ‘श्री गिरीश स्मृति ग्रामीण पत्रकारिता सम्मान’… हाल में आयोजित एक सम्मान समारोह में शाहजहांपुर के रहने वाले युवा पत्रकार विशाल शुक्ल को श्री गिरीश स्मृति ग्रामीण पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया है। उक्त सम्मान श्री गिरीश स्मृति न्यास द्वारा प्रत्येक वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शन करने वाली युवा प्रतिभाओं को दिया जाता है। विदित हो कि विशाल ने पत्रकारिता की पढ़ाई देश के शीर्ष पत्रकारिता संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) से की है।
छात्र जीवन मे नेशनल डिबेटर रह चुके विशाल वर्ष 2013 में दिल्ली में आयोजित अंतराष्ट्रीय ‘सार्क डिबेट चैंपियनशिप’ में फर्स्ट रनर अप भी रह चुके हैं। इसके अलावा ‘रोटरी क्लब मास्टर माइंड’ और वर्ष 2013 में जय भारत संस्था द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सामान्य विज्ञान प्रतियोगिता के भी विजेता रहे थे। वर्ष 2014 में दैनिक जागरण के डिजिटल विंग के साथ अपने पत्रकारीय सफर का प्रारम्भ करने के बाद विशाल ने अंतराष्ट्रीय पत्रकारिता सन्सथान ‘International Business Times’ के साथ भी कारेसपाण्डेन्ट के तौर पर भी काम किया है। वर्तमान में ग्रामीण विकास, जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहे हैं। वह सीबीएसई द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) भी उत्तीर्ण कर चुके हैं।