ये होता है कड़ा फैसला लेना। यूपी उत्तराखंड के रीजनल चैनल भारत समाचार पर अब चीन की कम्पनियों के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे!
ये फैसला चैनल के कर्ता धर्ता और एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा ने अपने चैनल के सेल्स डिपार्टमेंट की सहमति से लिया है।
इस बाबत उन्होंने जो ट्वीट किया है, उसे देखें पढ़ें।
अन्य न्यूज़ चैनलों पर भी दबाव बनाना चाहिए कि वो चीन की कम्पनियों के प्रोडक्ट के विज्ञापन न दिखाएं!
‘भारत समाचार’ न्यूज चैनल के प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि “चैनल पर किसी भी चाइनीज कंपनी का विज्ञापन प्रसारित नहीं किया जाएगा। चैनल पर चल रहे समस्त चाइनीज कंपनी के विज्ञापनों को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्णय लिया गया है”. सेल्स डिपार्टमेंट ने इस पर सहमति व्यक्त की है. भारतीय सेना जिंदाबाद! –ब्रजेश मिश्रा, एडिटर इन चीफ