डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी टाटा स्काई ने बेहतर पिक्चर क्वालिटी (4000 पिक्सल रेजोल्यूशन यानि 4K) के साथ टेलीविजन कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) पेश किया है. इसे 4K सेट टॉप बॉक्स नाम दिया गया है. कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि यह एसटीबी मौजूदा और नये ग्राहकों के लिए शीघ्र ही उपलब्ध होगा.
उपभोक्ता इसके जरिये अन्य कार्यक्रमों के अलावा अल्ट्रा एचडी 4K पिक्चर (4000 पिक्सल रेजोल्यूशन) क्वालिटी के साथ आगामी क्रिकेट विकप का भी लुत्फ ले सकेंगे. उसने कहा कि एसटीबी कनेक्शन के लिए नये ग्राहक 6400 रुपये में कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग करा सकते हैं जबकि मौजूदा ग्राहकों को यह 5900 रुपये में उपलब्ध होगा. गौरतलब है कि कल डीटीएच सेवा देने वाली अन्य कंपनी डिश टीवी ने भी 4के सेट टॉप बॉक्स पेश किया था.