पटना के क्राइम रिपोर्टरों के आगे झुकना पड़ा अधिकारियों को। पटना के दो पत्रकारों से बदसलूकी के मामले में पटना के सभी क्राइम रिपोर्टरों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए इस मामले में विरोध जताया था। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने 24 घंटे का समय माँगा था जिसके बाद गुरुवार को पटना के डीआईजी शालीन ने पत्रकारों और सम्बंधित अधिकारियों की बैठक कराई जिसमें अधिकारियों ने घटना पर खेद जताया।
आगे से ऐसी घटना न हो इसके लिए एसएसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसएसपी ने पटना के सभी पुलिस अधिकारियों को मीडिया के लोगों से सलीके से पेश आने का निर्देश जारी किया है। इसका अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बैठक में दैनिक जागरण के प्रशांत, टाइम्स ऑफ़ इंडिया की सायंतनी चौधरी, न्यूज़ 24 के ब्यूरो चीफ अमिताभ ओझा, सहारा समय के ब्यूरो चीफ आशुतोष, कशिश न्यूज़ के मरगुब आलम, दैनिक आज से आकाश कुमार, जी पुरवैया के अमित कुमार, हिंदुस्तान से प्रेम कुमार समेत पटना के कई क्राइम रिपोर्टर मौजूद थे।
मूल खबर>