राजस्थान के सेटेलाइट न्यूज चैनल ईटीवी पर भी अब राजस्थानी भाषा में समाचार सुनने को मिलेंगे. इससे पहले डीडी राजस्थान पर राजस्थानी भाषा में समाचार आ रहे हैं. प्रदेश में चल रहे निजी समाचार चैनलों पर अभी तक भी किसी चैनल पर राजस्थानी भाषा में समाचार प्रसारित नहीं किए जा रहे थे. इसके चलते पहली बार ईटीवी राजस्थान ने इसकी पहल की हैं, जिसकी शुरुआत आज सात नवंबर को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी. आज सात नवंबर को जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लॉर्क्स आमेर में शाम 5.30 पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री बटन दबाकर राजस्थानी भाषा के इस बुलेटिन का शुभारंभ करेंगी.
कृपया हमें अनुसरण करें और हमें पसंद करें: