शाहजहाँपुर से खबर है कि कोर्ट के आदेश के बाद पुवायां की न्यूज पोर्टल की पत्रकार रमनदीप कौर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. न्यूज पोर्टल वर्ल्ड मीडिया टाइम्स की संचालक महिला पत्रकार पर लूट, रंगदारी सहित तमाम गंभीर धाराओं में एफआईआर पंजीकृत किया गया है.
यह मुकदमा शाहजहांपुर जिले की सीजीएम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में लिखा गया है. थाना सदर बाजार में आज पत्रकार रमनदीप कौर तथा नीरज सिंह सहित चार अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया है.
वादी के वकील याहिया ने बताया कि उक्त आरोपी पत्रकार उनके क्लाइंट से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांग रही थी. पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली. इसके बाद मात्र चार दिन में हमारे तर्कों से सहमत होते हुए कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दे दिए.
देखें एफआईआर की कॉपी-


One comment on “महिला पत्रकार के खिलाफ रंगदारी समेत कई आरोपों में मुकदमा दर्ज”
दूसरे का भी पक्ष आना चाहिए। सम्भव है महिला पत्रकार को फंसाया गया हो। रमनदीप कौर से अनुरोध है कि वे अपना पक्ष भेजें भड़ास को।