
आजतक समेत कई चैनलों में बड़े पदों पर रहे और आजकल आर्टकिल19 नामक चर्चित यूट्यूब चैनल का संचालन कर रहे आवाज के जादूगर नवीन कुमार ने प्रयोगधर्मिता के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब पॉडकास्ट में भी हाथ आजमा रहे हैं. एक कंपनी ने इस बाबत उनसे कांट्रैक्ट किया है.
नवीन अपनी आवाज में भारत के सत्ताधीशों की कहानी सुना रहे हैं. पहला एपिसोड जारी हो चुका है.
नवीन बताते हैं- ”भारत के इतिहास में एक नेता ऐसा हुआ है जिसने एलीट लोगों को देहाती दुनिया की सैर करा दी. बिहार के गरीब मजलूमों ने इस नेता में अपनी आवाज खोजी थी. सुनिए लालू प्रसाद यादव की पूरी सियासी कहानी, सत्ताधीश पॉड्कास्ट के पहले एपिसोड में”
लिंक ये हैं-
Spotify: https://spoti.fi/36apua7
Amazon music: https://amzn.to/3N0HCUo
Gaana: https://bit.ly/3ip10fz
Saavn: https://bit.ly/3u1SuZm
Apple podcast: https://apple.co/3JmFzYw