निर्निमेष कुमार आज २५ मार्च को अपने सहयोगी पत्रकारों के साथ क्लब के बाहर शाम चार बजे से पांच बजे तक धरने पर बैठे। वे मनमाने तरीके से उनकी और कई अन्य पत्रकारों की प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की सदस्यता खतम करने व क्लब में बोलने की आजादी पर पाबंदी के खिलाफ आवाज़ उठा रहे थे।
निर्निमेष कुमार पार क्लब प्रबंधन ने पिछले महीने अकारण क्लब में प्रवेश पर रोक लगा दी थी और इस महीने उनकी सदस्यता बगैर कोई जांच और बिना किसी बातचीत के खत्म कर दिया।
इसी तरीके से क्लब प्रबंधन पहले भी कई सदस्यों को क्लब से बाहर कर चुका है।
निर्निमेष कुमार ने Bhadhash4Media को बताया कि क्लब में क्लब प्रबंधन के खिलाफ बोलने की कोई आजादी नहीं है। जिस सदस्य ने भी क्लब प्रबंधन के खिलाफ बोलने की हिम्मत दिखाई, उसके सिर पर क्लब की छवि खराब करने का आरोप मढ कर क्लब से बाहर कर दिया गया।
देखें तस्वीरें-