झारखंड की उप राजधानी दुमका जिले के ईटीवी रिपोर्टर पंचम झा और आजतक के संवाददाता किशोर एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए है। उक्त दोनों संवाददाता जिले के जामा प्रखंड से खबर का संकलन कर लौट रहे थे। तभी उनके मोटरसाईकिल के सामने किसी जानवर के आ जाने से उनके वाहन का बैलेंस गड़बड़ा गया। गनीमत थी कि उस समय दोनों पत्रकारों ने हेलमेट पहना हुआ था। ज्ञात हो कि इससे पहले दुमका के रामगढ़ प्रखण्ड में पत्थर माफियाओं द्वारा ईटीवी रिपोर्टर पंचम झा पर हमला कर दिया गया था जिसमें वो बाल बाल बचे थे।