Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

धरना-प्रदर्शन में गूंजेगी रेडियो की दबाई गई आवाज़ें, तैयारी पूरी

राष्ट्रीय महिला आयोग एवं आकाशवाणी महानिदेशालय के सामने दिया जाएगा धरना, 13 सितंबर 2019 को पीड़ित महिलाएँ उठाएंगी आवाज़, भारतीय मजदूर संघ का मिला साथ…

वर्षों से प्रसारण का सशक्त माध्यम रेडियो की पुरानी अनुभवी आवाज़ों को आकाशवाणी महानिदेशालय के निरंकुश अधिकारियों ने अपनी मनमानी की भेंट चढ़ाकर दबा दिया है। इसी निरंकुशता के विरोध में आल इंडिया कैजुअल अनाउंसर एंड काम्पीयर्स यूनियन (रजिस्टर्ड) नई दिल्ली द्वारा 13 सितम्बर को आकाशवाणी महानिदेशालय और महिला आयोग के समक्ष पुरजोर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में देश के सबसे बड़े भारतीय मजदूर संघ ने आल इंडिया रेडिओ कैजुअल एनाउंसर एंड कंपेयर रजिस्टर्ड यूनियन का हाथ थामा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

वर्षों से आकाशवाणी महानिदेशालय और सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय ने कैजुअल अनाऊंसर और काम्पीयर्स की आज तक कोई सुनवाई नहीं की है। इसलिए आकाशवाणी से अपने मन की बात करने वाले माननीय प्रधानमन्त्री से यूनियन की गुहार है कि वे कैजुअल अनाऊंसर्स के मन की बात भी सुनें और नियमितीकरण करने के साथ साथ, अन्य प्रताड़नाओं से मुक्ति दिलवाएं।

यूनियन की महासचिव डा. शबनम खानम ने बताया कि धरना-प्रदर्शन से सम्बंधित तैयारी और सभी प्रशासनिक औपचारिकताएँ पूरी कर ली गई हैं और आकाशवाणी महानिदेशालय, महिला आयोग, प्रसार भारती कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय और सम्बधित क्षेत्रों के थाना अधिकारियों को यूनियन द्वारा लिखित पत्र के माध्यम से धरना-प्रदर्शन की सूचना दे दी गई है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

गौरतलब है कि आकाशवाणी महानिदेशालय और सम्बधित केन्द्रों के कई अधिकारियों द्वारा पीड़ित कैजुअल अनाउंसर/काम्पीयर्स महिलाओं ने महिला आयोग में गुहार लगाई थी मगर अभी तक अधिकारियों के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाई नहीं हुई है। इसलिए देशभर की समस्त पीड़ित महिला कैजुअलकर्मी 13 सितम्बर को महिला आयोग के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगी और साथ ही अपने नियमितिकरण, कोर्ट गए कैजुअलकर्मिंयों की बन्द ड्यूटीज समान रूप से शुरू करने और ड्यूटी की फीस बढ़ोतरी जैसी कई जायज़ माँगों को लेकर यूनियन द्वारा आकाशवाणी महानिदेशालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

यूनियन के प्रेस सचिव नरेन्द्र कौशिक ‘धरतीपकड़’ हिसार ने बताया कि यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा शिमला, महासचिव शबनम खानम दिल्ली, उपाध्यक्ष महेश शर्मा कुरूक्षेत्र, संज्ञा टंडन बिलासपुर, रेशमा इन्दुरकर नागपुर, करताप ठाकुर शिमला, कोषाध्यक्ष अर्चना गोयल दिल्ली, सचिव नवीन भारद्वाज कुरूक्षेत्र, सुधीर मेश्राम बालाघाट, सहसचिव अतुल श्रीवास्तव सागर, श्रीपाल शर्मा सूरतगढ़, प्रवक्ता सुनील चिपड़े बिलासपुर, रविन्द्र एकान्त कुरूक्षेत्र सहित देशभर के सैंकड़ों महिला और पुरूष कैजुअलकर्मीं धरना-प्रदर्शन में भाग लेंगे और अपनी जायज माँगों के लिए आवाज़ उठाएंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जारीकर्ता-
हरिकृष्ण शर्मा
(अध्यक्ष)
डॉ शबनम ख़ानम
(महासचिव)
नरेन्द्र कौशिक धरतीपकड़
(प्रेस सचिव)
आल-इंडिया रेडियो कैजुअल अनाउंसर एंड काम्पीयर्स यूनियन (रजिस्टर्ड)
32/3, पश्चिम पुरी,
नई दिल्ली।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. sharanjit kaur

    September 12, 2019 at 7:08 pm

    Good…..shayad casual announcers ka bhi udhhar ho jaye….good wishes to all..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement