Sandip Naik : मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में लम्बे समय से सामाजिक मुद्दों और विशेषकर वंचित समुदाय के मुद्दों और बच्चों के कुपोषण पर बहुत महत्वपूर्ण कार्य कर रहे Sachin Kumar Jain को देश की सबसे प्रतिष्ठित “अशोका फेलोशिप” से नवाज़ा गया है।
‘विकास संवाद’ के संचालकों में से एक सचिन कुमार जैन के खाते में दर्ज यह उपलब्धि मध्य प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है। पूर्व में यह फेलोशिप Seema Prakash , आशिफ शेख, पी साईनाथ, Prasanta Tripathy, प्रदीप घोष जैसे जाने-माने लोगों को भी मिल चुकी है। बहुत शुभकामनाएं और उम्मीद है कि इस फेलोशिप के तहत वे और अधिक ताकतवर और बड़ा काम करके सामने लाएंगे।
सोशल एक्टिविस्ट संदीप नाईक की एफबी वॉल से.