मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में 27 और 28 मार्च 2015 को ‘भारतीय साहित्य और हिंदी’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है।
विश्व विद्यालय के प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने इस संगोष्ठी को शिक्षकों के लिए पाठ्यक्रम अद्यतन के रूप में संज्ञान लेने रूप में विज्ञापित किया है। उनकी टिप्पणी है कि संगोष्ठी विद्यार्थियों को एम. ए. प्रश्न पत्र समझने के लिए भी महत्वपूर्ण होगी और शोधार्थियों के लिए भारतीय भाषाओं के लिए दरवाजा खोलने वाली। ये तुलनात्मक साहित्य के अध्येताओं के लिए भी महत्वपूर्ण होनी चाहिए। सबसे बढ़कर भारतीय भाषाओं में यह गतिविधि पुल का काम करेगी।