जयपुर : सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फोटो डिवीजन विभाग ने गत दिनो चौथा राष्ट्रीय फोटोग्राफी अवॉर्ड-2013 घोषित किया। इसके तहत पांच पेशेवर और शौकिया श्रेणी में विजेताओं का चयन किया गया।
शौकिया श्रेणी में स्पेशल मेंशन अवॉर्ड के लिए जयपुर में कार्यरत राजस्थान पत्रिका की पत्रकार ताबीना अंजुम को चुना गया है। अंजुम को यह अवॉर्ड 20 मार्च को नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली प्रदान करेंगे।
उन्हें 10 हजार रूपए, मेडल और शॉल प्रदान किया जाएगा। अंजुम मूलरूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं। उनके “मां और बेटा” विषय पर चयनित छायाचित्रों को मंत्रालय की ओर से देशभर के विभिन्न संग्राहलयों में प्रदर्शित किया जाएगा।