प्रियंका जैन-
जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों सम्पन्न रीट परीक्षा में नकल के आरोपो को लेकर जिस भजनलाल को लेकर जमकर हाय तौबा मचा, गिरफ्तारी हुई। वो आजकल जमानत पर है। इसी बीच वो विधायक जी से होली की रामा श्यामा करने भी जा पहुंचा।
बस फिर क्या था, जानकारी मिलते ही नैतिकता के पुरोधा दैनिक भास्कर ने सनसनीखेज मसालेदार खबर छाप दी। चलो कोई नही, मगर इस मामले में भास्कर की जमकर किरकिरी हो रही है।
दरअसल जिस दिन भास्कर में ये खबर छपी, उसी दिन के दैनिक भास्कर (और पत्रिका भी) में इसी जमानत पर रिहा भजनलाल का फुल पेज एड भी छपा था।
मतलब नैतिकता के इकलौते ठेकेदार दैनिक भास्कर वाले आरोपी का विज्ञापन छाप कर माल उगाहे, वो ठीक, और कोई विधायक मंत्री से वो मिल ले तो खबर.. ऐसा ना चलिहे, बाबू साहब!!