भड़ास की कल की ख़बर सच साबित हुई।
गुटखा तस्करी गिरोह का मास्टरमाइंड किशोर वाधवानी को मुंबई में गिरफ्तार किया जा चुका है।
जानकारी मिली है कि केंद्रीय एजेंसी गुटखा माफिया को साथ लेकर इंदौर के संयोगितागंज थाने में पहुँची है।
वाधवानी पर 400 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप है। दबंग दुनिया नामक अखबार का मालिक यह शख्स प्रेस लिखे 70 ट्रकों से गुटखा तस्करी कराता था।
कई एजेंसीज अब वाधवानी से सघन पूछताछ करेंगी। हालांकि वाधवानी से पैसे खाए बहुत सारे नेता मंत्री अफसर उसे बचाने की कोशिश करेंगे या कर रहे हैं पर पूरा मामला केंद्र सरकार के संज्ञान में आ जाने व जांच टीमों का नेतृत्व ईमानदार अफसरों के हाथों होने से अबकी किशोर वाधवानी की दाल गलने वाली नहीं है।
सम्बंधित खबरें-