जीएसटी इंटेलीजेंस, भोपाल के एडीजी की तरफ से 13 जून को जारी प्रेस रिलीज में गुटखा किंग किशोर वाधवानी की पूरी कुंडली दर्ज है. यह शख्स प्रेस लिखी गाड़ियों से गुटखे की तस्करी करता था.
आपरेशन कर्क के तहत इनकम टैक्स और जीएसटी इंटेलीजेंस कई टीमों ने किशोर वाधवानी के घर, आफिसों, अखबार दफ्तर, चैनल के आफिस पर छापा मारा. कर चोरी का बड़ा मामला पकड़ा गया है. 400 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी बताया जा रहा है.
मीडिया की आड़ लेकर किशोर वाधवानी कई गलत काम करता था. इसके उपर दुष्कर्म तक के मामले दर्ज हैं. ये राधे मां को अक्सर इंदौर बुलाता था. इसके धंधे में आसाराम का पैसा लगा होने की भी चर्चाएं होती रहती हैं. गुटखा तस्कर मीडिया के अलावा प्रापर्टी और होटल बिजनेस में भी सक्रिय था.
पढ़ें जीएसटी इंटेलीजेंस की तरफ से जारी तीन पन्ने की प्रेस रिलीज-
मूल खबर-
One comment on “वाधवानी प्रेस लिखे 70 ट्रकों से कराता था गुटखा तस्करी, पढ़ें GST इंटेलीजेंस की प्रेस रिलीज”
Great work and a mirror of responsibility in media to others