स्थानीय संपादक के अड़ियल रवैए से पूरा ऑफिस कोरोना पॉजिटिव। दैनिक भास्कर का मुजफ्फरपुर ऑफिस कोरोना संक्रमण के कारण अब सील हो चुका है। 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जाहिर है यह एक दिन में नहीं हुआ होगा। स्थानीय सांपदक कुमार भवानंद के अड़ियल रवैए ने आज यह संकट की घड़ी उत्पन्न की है।
प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई। भोपाल से 60 कंप्यूटर भी भेजे गए ताकि उसे स्टाफ अपने घर पर इंस्टॉल कराने के बाद वहीं से पूरा काम करे। लेकिन भवानंद ने यूनिट हेड आनंद लूला समेत अन्य के साथ मिलकर दो महीने तक कंप्यूटर की भनक किसी को नहीं लगने दी और लगातार प्रयास करके कंप्यूटर को वापस भेज दिया।
उन्हें प्रबंधन की नजरों में ये दिखाना था कि वह काफी कम संसाधन में ही अखबार निकाल रहे हैं। संपादक बार-बार रिपोर्टर को ऑफिस आने और फील्ड में जाने पर मजबूर करते रहे।
कोई रिपोर्टर इसका विरोध करता उससे पहले ही एक झूठा फरमान सुना दिया जाता कि नौकरी किसी भी पल जा सकती है।
सबसे पहले एक सीनियर रिपोर्टर पॉजिटिव हुए। इनकी दुबारा रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
धीरे-धीरे एक-एक करते 15 पॉजिटिव हुए। जब संपादक के पत्नी और बच्चों की तबियत बिगड़ी तो खुद होम क्वारेंटीन हो गए। जब अपने बीवी-बच्चों पर संकट देखा तो घर में दुबक गए।