झुंझुनू (राजस्थान) : स्थानीय पुलिस ने रविवार को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। वह अन्य लोगों के साथ शराब पीकर ऊधम काट रहा था। पुलिस ने उनका मेडिकल भी करवाया है।
पुलिस के मुताबिक राजस्थान के एक निजी न्यूज चैनल के संवाददाता के रूप में कार्यरत अनिल शर्मा पुत्र स्व. दूलीचंद शर्मा निवासी वार्ड 24 निवासी चिड़ावा को गिरफ्तार किया गया हैं। इसके अलावा राजेश पुत्र निरंजनलाल निवासी चिड़ावा तथा राजेश पुत्र धर्मपाल जाट निवासी सेहीकलां को शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों का मेडिकल भी पुलिस ने करवाया है।
कृपया हमें अनुसरण करें और हमें पसंद करें: