दीपक चौरसिया की एफबी पोस्ट-
मैं 1992 से दिल्ली में रह रहा हूं, फिर भी दिल अभी भी मध्यप्रदेश के लिए धड़कता है…पत्रकारिता से इतर जब कुछ बनाने की इच्छा हुई तो उसे मध्यप्रदेश की धरती पर करना उचित समझा…लिहाजा सिहोर जिले में मैंने एक फार्म हाउस खरीदा है, जिस पर काम शुरू हो गया है…
फार्महाउस पर मैंने अपने दोनों बेटियों की डिमांड पर पेड़-पौधा भी लगाया…बेटी अलाकृता के डिमांड पर अनार और बेटी अलोकता के डिमांड पर बेल का पौधा लगाया, साथ ही माता तुलसी की कृपा के लिए तुलसी का पौधा भी लगाया।
One comment on “दीपक चौरसिया ने फार्म हाउस खरीदा”
मोदी जी का चमचा बनने से कोई तो फायदा है ना किसी को