मुंबई : सरकार ने दूरदर्शन (डीडी) और ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) में आवश्यक श्रेणी के 3067 पदों को बहाल कर दिया है। सूचना व प्रसारण मंत्री का भी प्रभार संभाल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।
जेटली ने कहा, “डीडीके, पणजी और एआईआर सहित डीडी में रिक्तियों के मुद्दे के समाधान के लिए सरकार ने आवश्यक श्रेणी के 3067 पदों को बहाल करने को मंजूरी दे दी है।” सरकार ने ग्रुप बी और सी के पदों की भर्ती के लिए भी कर्मचारी चयन आयोग को एक बार की विशेष अनुमति दी है।
जेटली ने बताया कि प्रसार भारती ने निर्धारित मानदंडों के अनुसार पदों को भरने के लिए काम शुरू कर दिया है। 2367 पदों के लिए चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इन उम्मीदवारों का पुलिस सत्यापन चल रहा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार डीडीके, पंजिम को अपग्रेड करने पर विचार कर रही है तो जेटली का कहना था कि सारे स्टूडियो का पूरा डिजिटलीकरण और पणजी सहित विभिन्न स्थानों पर सैटेलाइट अपलिंक सुविधा का उन्नयन करना 12वीं पंचवर्षीय योजना की जारी स्कीमों में शामिल थे।