मुजाहिद नफ़ीस-
30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या वाले दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है| इस दिन पर देश के लोग स्वतंत्र भारत की प्रथम आतंकी घटना और उसको अंजाम देने वाले संगठनों की विचारधारा पर चर्चा करते हैं|
गुजरात समग्र शिक्षण परिषद के सचिव महोदय ने पत्र संख्या 4103-4176 दिनांक 28-1-22 के द्वारा 30 जनवरी 2022 को शहीद दिन के उपलक्ष्य में मौन रखने और शहीद वीरों के बलिदान को याद करने के लिए निर्देश जारी किया है|
समग्र शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जारी परिपत्र में शहीद दिवस के मूल महात्मा गांधी का ज़िक्र तक नहीं किया गया है। ऐसा लगता है कि यह सब एक बड़ी साज़िश है और इसके पीछे मकसद इतिहास पर पर्दा डालने जैसा कृत्य करना है|
आरटीई फोरम गुजरात ने सचिव प्राथमिक शिक्षण विभाग को पत्र लिखकर पुनः संशोधित परिपत्र जारी करने की मांग की है, जिससे लोगों को महात्मा गांधी और उनके विचार पता चल सकें|
ता- 29-1-22
भवदीय,
मुजाहिद नफ़ीस