राजेश कुमार दैनिक भास्कर मुजफ्फरपुर यूनिट में सेल्स और सर्कुलेशन डिपार्टमेंट में काम करते हैं. उनका आरोप है कि उनके सीनियर संजय कुमार सिंह ने जबरिया उनकी नौकरी ले ली है. राजेश के मुताबिक वे रिजाइन नहीं दिए हैं इसलिए उन्हें धमकाया जा रहा है कि इस्तीफा लिख दो वरना बर्बाद कर देंगे.
राजेश कुमार का आरोप है कि वे अपने सीनियर संजय को उपकृत करने के खेल में नहीं फंसे इसलिए उन पर झूठे आरोप लगाए गए.
राजेश कहते हैं- ”संजय कुमार सिंह ने बुकलेट बकाया का मेल किया जबकि न कोई बुकलेट कभी लिया और न ही उसकी रिसीविंग रसीद उनके पास है. इस घटना के बाद पहले मेरी सेलरी रोकी गई. इसके बाद एचआर ने एक एग्रीमेंट का हवाला देते हुए सेवा समाप्ति का नोटिस भेजा. सच्चाई है कि मैंने कभी कोई एग्रीमेंट किया ही नहीं. जब एग्रीमेंट की कापी मांगी तो वो लोग नहीं दे रहे हैं. अब मुझे आफिस जाने से जबरन रोका गया है. संजय सिंह ने पिछले साल एक लड़के से मारपीट की थी जिसकी प्राथमिकी दर्ज है. संजय मेरे खिलाफ लगातार साजिश रच रहे हैं. पटना से धमकी आ रही है कि इस्तीफा दे दो वरना बर्बाद कर देंगे.”