घुस गई साढ़े 42 लाख वाली ऑटोनॉमस कार एमजी ग्लोस्टर… एमजी कम्पनी की ये ग्लोस्टर कार है। इंडिया की पहली ऑटोनॉमस कार। यह भीड़ देख कर खुद ब्रेक मारती है।
खाली रास्ते पर खुद गियर चेंज कर के स्पीड बढ़ाती है। 4 व्हील ड्राइव भी है जो कीचड़ बालू और बर्फ में चलने के मोड हैं।
फिलहाल लांचिंग के ऑफर में 42 लाख पचास हजार की आन रोड पड़ी है।
रायबरेली के पत्रकार भाई महेंद्र प्रताप सिंह बीते दिनों जब कीचड़ वाला मोड चेक करने के लिए ये भारी भरकम और महंगी कार कीचड़ में उतारे तो दुर्गति हो गई।
खुद तो कार निकल न पाई लेकिन हाथी जैसी ये कार ट्रैक्टर से खींचने पर भी टस से मस न हुई। उल्टे खींचने वाले मजबूत तार जरूर टूट गए।
सच कहते हैं कि भारत की धरती पर बड़े से बड़ा अविष्कार आकर फेल हो जाता है।
देखें Video–