नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनल्स से आतंकीयों से निपटने वाले ऑपरेशन्स को लाइव नहीं दिखाने को कहा है। साथ ही बताया है कि इस तरह के आतंकियों से निपटने वाले ऑपरेशन्स पर जानकारी इसके पूरी होने के बाद ही दी जाए।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से टीवी चैनल्स को जारी हुई सूचना में बताया गया है कि मंत्रालय ने पहले भी इस तरह की सूचनाएं जारी की हैं जिसमें देशहित को ध्यान में रखते हुए लाइव दिखाने को मना किया गया था।
मंत्रालय ने साफ किया है कि ऎसे ऑपरेशन्स के दौरान जगह, ताकत, मूवमेंट, रणनीति और सुरक्षा बलों की आतंकियों से निपटने की सारी जानकारी की रिपोर्ट ऑपरेशन पर बुरा असर डाल सकती है। मंत्रालय ने कहा है कि 20 मार्च 2015 को कुछ टीवी चैनल्स ने आतंकियों से निपटने के ऑपरेशन को लाइव दिखाया था।