मजीठिया वेज बोर्ड मागंना यानि अपना कानूनी हक़ मांगना आजकल कितना मंहगा होता है, यह किसी प्रिंट मीडिया के उस कर्मी से पूछिए जो इसके लिए लड़ाई लड़ रहा है… ऐसे लोगों को निपटाने के लिए मालिक और मालिकों के चमचे दिन रात सक्रिय रहते हैं…नई दुनिया के इन्दौर प्रिंटिंग प्रेस प्लांट से खबर है कि यहां के प्रोडक्शन हेड वासुदेव नायर और मैकेनिकल हेड शिवम कुमार ने नईदुनिया प्लांट प्रिंटिंग प्रेस इन्दौर के प्रोडक्शन विभाग में असिस्टेंट के रूप में कार्यरत अभिषेक देव वृक्ष के साथ बुरी तरह मारपीट और बदसलूकी की है.
अभिषेक का आरोप है कि महेंद्र चौहान ने नईदुनिया प्रिंटिंग प्रेस राऊ इंदौर के कार्य स्थलस्तर पर बदसलूकी, गाली गलौज तथा मारपीट की. हाथ मोड़ दिया. राड व ड्रम उठाकर जान से मारने की कोशिश की. अभिषेक का कहना है कि नईदुनिया इंदौर प्लांट पर कई वर्षों से बैटरी, रद्दी, प्लेट चोरी हो रही है. इसकी जानकारी जब उन्होंने बड़े अधिकारियों को दी तो आरोपियों ने उन्हें रात की ड्यूटी से हटाकर दिन में कर दिया. फिर बार बार परेशान करने लगे.
जनवरी 2019 मे जानलेवा हमला महेंद्र चौहान ने से कार्य स्थल पर करवाया. पिछले 7 महीने से काम करने नहीं दिया जा रहा है और घर पर बैठा रखा है.
अभिषेक कहते हैं- ”मैं मूलत: आजमगढ़ का रहने वाला हूं. संस्थान के प्रति अच्छा सोचने का नतीजा है कि घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है. मेरे पिताजी को ब्लड प्रेशर है और वे शुगर के मरीज भी हैं. मेरी मम्मी पांव से चल नहीं पाती हैं. उनको उठाना बैठाना पड़ता है. हर महीने 5000 रुपये की दवाईयां लगती हैं जो कि मैं नहीं करा पा रहा हूं. लोगों से उधार लेकर इलाज करवा रहा हूं. मैं अपना परिवार कैसे चलाऊं. आरोपी महेंद्र चौहान अभी भी नौकरी कर रहा है. गालीगलौज, हमला और धमकी के आरोपी को अब तक सस्पेंड नहीं किया गया. वो अपराधी आज भी प्लांट पर काम कर रहा है. प्रोडक्शन हेड वासुदेव नायर और मैकेनिकल हेड शिवम कुमार हमेशा दादागिरी दिखाते हैं लेकिन कोई इनके खिलाफ कुछ नहीं बोल पाता है.”