बरेली से खबर है कि ओके इंडिया इंडिया के एक रिपोर्टर ने ईटीवी बरेली के रिपोर्टर के खिलाफ एसएसपी को एक प्रार्थनापत्र दिया है जिसमें ईटीवी के रिपोर्टर पर ठगी करने का आरोप लगाया गया है. ठगी के शिकार ओके इंडिया के रिपोर्टर का नाम है शादाब. ईटीवी के रिपोर्टर का नाम है हरीश शर्मा.
शादाब ने हरीश के खिलाफ एक लंबा चौड़ा पत्र ईटीवी प्रबंधन को भेजा है जिसमें सिलसिलेवार ढंग से ईटीवी बरेली के रिपोर्टर द्वारा की जाने वाली उगाही का जिक्र है. यह पत्र भी भड़ास के पास है जिसे इसलिए नहीं प्रकाशित किया जा रहा क्योंकि इसमें लगाए गए कई आरोपों का सत्यापन होना बाकी है. फिलहाल वो अप्लीकेशन पढ़ें जिसे एसएसपी को दिया गया है….
आगे पढ़िए ईटीवी रिपोर्टर हरीश शर्मा का क्या कहना है, क्लिक करें :