अतुलमोहन सिंह-
Tandav और Mirzapur वेब सीरीज विवाद के बीच उत्तर प्रदेश में इनके ख़िलाफ़ एफआईआर किए जाने की ख़बर है। इन वेब सीरीज में Uppolice, यूपी के अधिवक्ताओं की छवि को धूमिल करने, समाज के विभिन्न वर्गों में द्वेष फैलाने के आरोप में निर्माता, निर्देशक, लेखक और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
तांडव के लिए अमेजन की अपर्णा पुरोहित, डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु और लेखक गौरव सोलंकी सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं ‘मिर्जापुर’ के लिए रितेश सिंधवानी, फरहान अख्तर, भौमिक गोंडलिया और अमेजन पर आईपीसी की धारा 295ए, 504, 505, 34 और आईटी अधिनियम 2008 की धारा 67ए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
Tandav प्रकरण में यूपी पुलिस द्वारा दर्ज FIR के बाद लखनऊ पुलिस के तेजतर्रार अफसरों की 4 लोगों की टीम आगे की कार्रवाई के लिए मुंबई रवाना। बताया जा रहा है कि अली अब्बास सहित सभी आरोपियों की हो सकती है गिरफ्तारी।