दूरदर्शन के एक सहायक निर्देशक हनुमंत राव को सीबीआई ने विजयवाड़ा से गिरफ्तार किया है. उन पर एक धारावाहिक निर्माता से उसके बिलों को मंजूरी प्रदान करने के लिए डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप है. राव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि राव ने एक टीवी धारावाहिक निर्माता से उसके बिलों को मंजूरी प्रदान भुगतान करने के लिए उससे कथित तौर पर डेढ लाख रुपये की रिश्वत मांगी है. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि इस रकम को आज दिया जाना है तो उन्होंने एक अभियान चलाया और राव को रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.