ये कैसी पत्रकारिता… खबर में अधिकारियों का गुणगान… फरियादी की पीड़ा को स्थान नहीं…
रामजी मिश्र ‘मित्र’
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की महोली तहसील का समाधान दिवस एक भद्दा मजाक बनकर सामने आया है। इस दिन महोली की पत्रकारिता का गिरता स्तर खुलकर सामने आया। एक तरफ मोदी और योगी जहाँ देश और प्रदेश को सुधारने में लगे हैं वहीं महोली उलटे रास्ते पर चलता जा रहा है। महोली में उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव की दबंगई लोगों को दिन रात दर्द दे रही है। लेकिन यहां के अखबार हैं कि अधिकारियों के गुण गाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।