द वायर के एडिटर के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में पुलिस ने दो-दो मुक़दमे दर्ज कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि यह मुकदमा योगी सरकार के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार के निर्देश पर लिखवाया गया है।
एक एफआईआर में सिर्फ ‘द वायर के एडिटर’ का उल्लेख है। दूसरा एफआईआर नामज़द है। इसमें सिद्धार्थ वरदराजन का नाम ‘सिद्धार्थ’ दिया गया है, जैसा कि इनके ट्वीटर नाम में दर्ज है। ये नेम्ड एफआईआर सिद्धार्थ के एक ट्वीट पर किया गया है।
देखें दोनों एफआईआर की कॉपी-
अब देखें वो ट्वीट्स जिसमें सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने द वायर के एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन को योगी की फ़र्ज़ी ख़बर चलाने पर वार्न किया था-
Comments on “योगी के मीडिया सलाहकार के निर्देश पर ‘द वायर’ के एडिटर के खिलाफ दो मुक़दमे दर्ज”
ठीक ही हुआ । अफवाहें उड़ाने का हक तो किसी को नहीं मिला है ।
Wire-the liar is a foreign drived media house which is anti India as per my opinion.
वायर की पूरी वायरिंग ही बदलने की जरूरत है, टुकड़े टुकड़े गैंग कुछ ज्यादा ही सक्रियता दिखा रहा है। इनपर सख्ती होनी ही चाहिए।