मेरठ के वरिष्ठ पत्रकार और हिंदी दैनिक जनवाणी के संपादक यशपाल सिंह भी यूट्यूब पर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने तीरंदाज नाम से अपना यूट्यूब चैनल लांच किया है.
वैसे तो यशपाल बतौर खेल पत्रकार जाने जाते हैं लेकिन उनकी निजी रुचि गीत, ग़ज़लों, शेर-ओ-शायरी में ज्यादा है. अपने इसी शौक को विस्तार देते हुए उन्होंने तीरंदाज चैनल शुरू कर दिया है और एक एक संगीतमय तीर दागने लगे हैं. फिलहाल उनके यूट्यूब चैनल पर दो वीडियोज हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं.
यशपाल के चैनल को सब्सक्राइ कर उनका उत्सावर्धन करें.