उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पडरौना के पूर्व प्रभारी प्राचार्य और हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ दुक्खी शुक्ल का बीते 31 दिसंबर दिन रविवार को लखनऊ पीजीआई में निधन हो गया। ब्रह्मभोज दिनांक 11 जनवरी को होना है। स्वर्गीय डॉ. शुक्ल के सुपुत्र पत्रकार अम्बुजेश कुमार शुक्ल ने सभी मित्रों, शुभेच्छुओं और बंधु बांधवों के ब्रह्मभोज में शामिल होने की अपील की है।
स्वर्गीय डॉ दुक्खी शुक्ल की पहचान एक कवि, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता की भी रही। कई सामाजिक और सांस्कृतिक मंचों से वो सक्रिय रुप से जुड़े रहे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। डॉ शुक्ल अपने पीछे अपनी पत्नी और एक पुत्र को छोड गए हैं। उनके पुत्र अम्बुजेश कुमार शुक्ल ABP NEWS में पत्रकार हैं।