हिंदुस्तान अखबार के हजारीबाग जिले से रिपोर्टर अजय निराला ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने ब्यूरो चीफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस बाबत उन्होंने एक पत्र प्रधान संपादक शशि शेखर को भेजा है. साथ ही शशि शेखर को मैंसेजर पर पत्र डालकर इन आरोपों से अवगत कराया है. लेकिन फिलहाल हिंदुस्तान प्रबंधन चुप्पी साधे है.
देखें पत्र और संबंधित खबरें-
One comment on “रिपोर्टर ने ब्यूरो चीफ पर भूमाफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया, शशि शेखर को भेजा पत्र”
आप ब्रहामण नहीं थे इसीलिए यह तो होना ही था।