झारखंड की राजधानी रांची में एक टीवी न्यूज चैनल के ऑफिस में 5, 6 और 7 जनवरी को लगातार तीन दिन हुई चोरी की घटना को अंजाम नशे के आदी पांच नाबालिगों ने दिया था। शुक्रवार को अरगोड़ा थाना की पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पांचों बच्चों को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया। हटिया डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि पांचों बच्चे नशे के आदि थे जिसके चलते वह छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम दिया करता था और चोरी का सामान एक कबाड़ी को बेचा करते थे। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी पर भी मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि जल्द ही उस कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं नशीला पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी पुलिस अभियान शुरू करेगी ताकि बच्चों को डेंड्राइट जैसा नशीला पदार्थ नहीं मिल सके। गौरतलब है कि आजकल राजधानी रांची में वाइटनर में इस्तेमाल होने वाले तरल पदार्थ का इस्तेमाल नशे के लिए धड़ल्ले से किया जा रहा हैं और राजधानी के कई जनरल स्टोर ज्यादा मुनाफे की लालच में इस धंधे में लगे हैं।