हाल में ही दो दर्जन से ज्यादा छोटे बड़े मीडिया हाउसों का स्टिंग करने वाली कंपनी कोबरा पोस्ट के कर्ताधर्ता और संस्थापक अनिरुद्ध बहल की सिक्योरिटी मोदी सरकार ने वापस ले ली है. कोबरा पोस्ट आर्थिक तंगी से भी गुजर रहा है जिसके चलते फिलहाल कोबरा पोस्ट का नोएडा स्थित आफिस खाली कर कम किराए वाली जगह पर आफिस ले जाया जा रहा है.
ये सारे खुलासे खुद अनिरुद्ध बहल ने भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह से एक विशेष बातचीत के दौरान की. अपने जीवन से लेकर प्रोफेशन तक के बारे में खुलकर बातचीत करने वाले अनिरुद्ध बहल का पूरा इंटरव्यू नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करके सुना जा सकता है….
देखें-सुनें वीडियो…