वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सौरभ को खाने-पकाने का खूब शौक़ है…वे एक अच्छे कुक भी हैं… रायपुर की एक उड़ान के दौरान उन्होंने बीच आसमान अपना पिटारा खोला और पूड़ी भुजिया बुकनू अपने साथी पत्रकारों अजय झा व यशवंत सिंह को परोसने लगे! माहौल जनरल डिब्बा मय हो गया।
देखें वीडियो-
जहाज पर सवार अभिजात्य लोग भी खाने की इस ख़ुशबू से परेशान देखे गए लेकिन उनके पास बेहद महँगा जहाज़ की तरफ़ से बंट रहा ख़ाना ख़रीदने के अलावा कोई ऑप्शन न था। ज्ञात हो ये तीन वरिष्ठ पत्रकार एक जाँच दल के रूप में रायपुर पहुँचे थे जहां प्रदेश सरकार द्वारा प्रताड़ित एक पत्रकार सुनील नामदेव के उत्पीड़न के मामले की जाँच की थी। ज़्यादा जानकारी इस लिंक में है-
https://www.bhadas4media.com/sunil-namdev-case-fact-finding-team-report/