मध्य प्रदेश में लगातार टीआरपी में नीचे आते चैनल ईटीवी में इन दिनों उठापठक का दौर जारी है. जब से ये चैनल शुरू हुआ है तबसे इसकी टीआरपी 6 भी नहीं हुई. प्रवीण दुबे के आने के बाद भी चैनल सुधरता नहीं दिख रहा है. प्रवीण दुबे ने चैनल को पटरी पर लाने के चक्कर में मध्य प्रदेश के 7 जिलों के स्ट्रिंगरों को नौकरी से हटा दिया है. ये जिले हैं- राजगढ़, धार, रीवा, पन्ना, सागर, कटनी आदि.
स्ट्रिंगर को चैनल का आत्मा माना जाता है. इतने बड़े पैमाने पर ईटीवी में पहली बार स्ट्रिंगर हटाए गए हैं. ईटीवी की गिरती टीआरपी की वजह से प्रवीब दुबे पर प्रबंधन का दबाव है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों चैनल हैड राहुल जोशी भोपाल आए थे तो उन्होंने बन्द कमरे में प्रवीण दुबे से गिरती टीआरपी जी वजह पूछी थी.