पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के वार्षिक चुनाव 30 मार्च को होंगे। चुनाव संपन्न कराने के लिए एल एल शर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। शर्मा इस क्लब के चार बार अध्यक्ष रह चुके हैं और दैनिक नवज्योति समाचार पञ के मुख्य संवाददाता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उसके अनुसार 23 और 24 मार्च 2015 को नामांकन पञ स्वीकार किए गए जाएंगे।
नामांकन पञों की जांच 25 और 26 मार्च को होगी। नामांकन पञ 27 मार्च को वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 30 मार्च को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना 31 मार्च को होगी। चुनाव में सहायता के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने महका भारत के स्थानीय संपादक डा मिथिलेश जैमिनी, टाइम्स आफ इंडिया के सहायक संपादक भानु प्रताप सिंह, एडवोकेट डा श्याम शर्मा को सहायक निर्चाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
Comments on “पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के वार्षिक चुनाव 30 मार्च को”
half news.