वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार दयानंद पांडय की माताजी प्रभावती पांडेय का बीते साल तीस दिसंबर को लखनऊ में निधन हो गया. वह इक्यासी साल की थीं. उनका अंतिम संस्कार गोरखपुर के बड़हलगंज स्थित पैतृक आवास के नजदीक सरयू नदी के तट पर किया गया. दयानंद पांडेय अपनी अम्मा को लेकर कई संस्मरण अपने ब्लाग पर लिख चुके हैं, जिसे पढ़ने के लिए नीच दिए शीर्षक पर क्लिक करें…
Comments on “वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार दयानंद पांडेय की माताजी का निधन”
माँ का साया वृहत् होता है। उसके आँचल की छाँव घनी होती है, अनन्त होती, अनवरत होती है, सशरीर न सही, आत्मिक् रूप से माँ सदैव आप के पास है, साथ है। दिवन्गतामा की शांति के लिए ईश्वर से कामना करता हूँ।