मुंबई। सलमान खान का गुस्सा इन दिनों मीडिया पर उतर रहा है। कुछ दिन पहले फोटोग्राफरों ने उनकी तस्वीरें नहीं लेने की ठानी है। इस पर सलमान खान ने भी कड़े शब्दों में उन्हें चेतावनी दे दी है। कोई उनकी तस्वीर ना लेना चाहे तो न ले उन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता।
सलमान ने कहा, ‘मैं सरेआम तौलिये में नाचूंगा और कोई मेरी तस्वीर नहीं ले सकता। अब मैं खुद कुछ फोटोग्राफरों को नौकरी दूंगा। वह मेरे साथ हर वक्त रहेंगे, मेरी तस्वीरें खींचेंगे और प्रशंसकों के लिए रिलीज करेंगे’।
इसके साथ ही सलमान ने कहा कि कानून यह अधिकार नहीं देता कि कोई मुझ पर प्रतिबंध लगाए। मुंबई में एक चर्चा के दौरान सलमान खान ने कहा कि अगर मीडिया उन्हें नजरअंदाज करे तो भी उनकी लोकप्रियता पर फर्क नहीं पड़ेगा उनके फैन उन्हे पहले की तरह ही प्यार करते रहेगे।
गौरतलब है कि सलमान खान और फोटोग्राफरों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब फिल्म ‘किक’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया से ‘बदसलूकी’ की थी।