रांची : दुमका सूचना केन्द्र में मंगलवार को शोक सभा कर दुमका के पत्रकारों ने पत्रकार संजय कुमार गुप्ता को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शोक सभा में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो के केन्द्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह, राजनीतिक सलाहकार हिमांशु चौधरी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक विजय कुमार,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर, सहित विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार शामिल हुए।
शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर पत्रकारों ने पत्रकार संजय के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। शोक सभा में दिवंगत पत्रकार संजय के जीवन और उनके परिवार की दयनीय अर्थिक हालात पर चर्चा की गयी